- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपांच दिनों में होने वाली 36 शादियोंं पर नजर

पांच दिनों में होने वाली 36 शादियोंं पर नजर

- Advertisement -

नीमकाथाना. कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए गाइडलाइन की पालना के अनुसार अगर शादी समारोह में कोई लापरवाही बरतने की कोशिश में है तो उसे सावधान रहने में फायदा है। दो दिन पहले सरकार ने जारी की गाइड लाइन का सोमवार से पूर्ण पालना करवाने की प्रशासन तैयारी कर रखी है। पूरे क्षेत्र में 10 टीमें अलग-अलग गांवों में शादी समारोह में शामिल होकर दौरा कर रही है। कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र में अगले 5 दिनों में करीब 36 शादी समारोह कार्यक्रम हैं। इनमें लड़की व लड़कों की मेल (खाना) कार्यक्रम शामिल है। तहसीलदार सत्यवीर यादव ने बताया कि वे स्वयं व टीम में शामिल अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दौरा कर रहे हैं। 26 से 30 अप्रेल तक लड़के व लड़कों की 36 शादियां होगी। जिनमे 26 को 14, 27 को 4, 28 व 29 को 1-1 तथा 30 अप्रेल को सबसे ज्यादा 16 शादियां होगी। परिवार के लोग नियमों की पालना करते हुए अपने रीति रिवाज से शादी समारोह संपन करें। अन्यथा टीम पहुंचने पर कहीं कार्यक्रम के दौरान खटाई नहीं पड़ जाए। सोमवार से समझाइश का दौर खत्म होने के साथ नियमों की पालना नहीं करने वालों को अब पुलिस सख्ती से निपटेगी। कोतवाल राजेश डूडी ने बताया कि रविवार को 6 बाइक की जब्त कर 7 के चालान बनाए गए। वहीं महामारी एक्ट में 26 के चालान काटकर 3400 रुपए का जुर्माना वसूला गया।ब्लॉक सीएमएचओ डॉ अशोक यादव ने बताया कि रविवार को राजकीय कपिल अस्पताल सहित 8 सेंटरों पर 743 लोगों ने टीकाकरण करवाया। रविवार को 73 नए पॉजिटिव आए है। बीसीएमएचओ ने सभी को घर पर ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए।गणेश्वर. गांव सहित आस पास के क्षेत्र में रविवार को सदर थाना पुलिस ने दौरा करते हुए नियमों को उल्लंघन पर कई सब्जी विक्रेताओं के चालान काटे व बांट जब्त किए। काफी गिडगड़़ाने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के आग्रह पर दुकानदारों के कंाटे बांट लौटाए।दांता में 89 पॉजिटिवखाटूश्यामजी. दांता ब्लॉक में रविवार को आई रिपोर्ट में 89 जने पॉजिटिव आए है। बीसीएमओ डॉ.सुनील धायल ने बताया कि 23 अप्रेल को लिए 47 और 24 को लिए सैंपल में 42 जने कोरोना पॉजिटिव आए है। जिनमें 9 बच्चे शामिल है। दांतारामगढ़ -12, लोसल-26, राजनपुरा-1, खोखरों का बास-2,अभयपुरा-1, धोलासरी-1, नोजी की ढाणी-6, ढाका की ढाणी-1, रूपगढ-2, मंढा-4, गोरधनपुरा-1, कोछोर-11, लक्ष्मणपुरा-3, सवाईपुरा-1, लुणियावास-1, पॉजिटिव आया है। खाटू सीएचसी प्रभारी डॉ.गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि 23 अप्रेल को लिए गए 23 सैंपल में खाटू में 5, चौमूं पुरोहितान में 2, गीलों की ढाणी में 1, बनाथला, लाडपुर, बाय, खरोही खंडेला से 1-1 लोग संक्रमित पाए गए है। उन्होनें बताया कि रविवार को 27 जनों के सैंपल लिए, जबकि 33 जनों ने वैक्सीन लगवाई है।चला. सांसद आदर्श ग्राम व गुहाला में कोरोना वायरस का संक्रमण के बढऩे के बावजूद सड़कों पर भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान काट रही है। वाहनों के कागजात नहीं होने पर सीज किया जा रहा है। गुहाला चौकी प्रभारी अधिकारी सुंडाराम सैनी ने बताया कि तीन दिन में 40 वाहनों के चालान काटे गए। इनमें मास्क नहीं लगाने पर दुकानदारों पर तथा हेलमेट न पहनने सहित अन्य तरीकों से नियमों का उल्लंघन करने पर चालान शामिल हैं।अजीतगढ़: 44 पॉजिटिव अजीतगढ़. अजीतगढ़ क्षेत्र में रविवार को 44 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरकारी अस्पताल के कोरोना प्रभारी डॉ विष्णु भारद्वाज ने बताया कि 22 व 23 अप्रैल को 170 सैंपल लिए थे जिनकी रिपोर्ट रविवार आई है। इनमें अजीतगढ़ के 15, दिवराला में 16, जुगराजपुरा में पांच एवं लिसाडिय़ा में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।सुरेरा. कस्बे में वीकेंड कफ्र्यू के चलते रविवार को दुकाने खुलने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक था। लेकिन कई दुकानदार बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान का आधा शटर ऊपर पर करके सामान देते रहे। ऐसे दुकानदारों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। वश्रीमाधोपुर. कोरोना वायरस के चलते श्रीमाधोपुर उपखण्ड के बाजार भी सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 6 बजे से सुबह 11 बजे तक ही खुल सकेंगे वहीं शनिवार व रविवार को वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल, किराना-राशन, फल-सब्जी, दूधवालों को दुकाने खुल सकेंगी। उधर कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने व लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को पुलिस ने पुलिस चौकी से सीओ रींगस बनवारी लाल धायल व थानाधिकारी दातार सिंह के नेतृत्व में मुख्य बाजारों से फ्लैग मार्च निकाला। वहीं गश्त कर रही पुलिस ने बिना मास्क, बिना अनुमति के दुखान खोलने वाले 32 लोगों के चालान काटे व 2 वाहन जब्त किये गये हैं।एक साथ 7 पॉजिटिव पचार. गांव में 7 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पंचायत प्रशासन ने गांव में 55 लीटर हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया। सरपंच राहुल कुमावत एवं ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा ने बताया कि गांव में कोरोना विस्फोटक हो रहा है। विष्णु दत्त तिवाडी ने बताया कि गांव में पॉजिटिव आने के बावजूद लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -