- Advertisement -
HomeNewsमोईन अली ने बनाया 14 साल का इतिहास

मोईन अली ने बनाया 14 साल का इतिहास

- Advertisement -

आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीतने वाले पहले इंग्लिश क्रिेकेटर बने मोईन अली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
फाइनल मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 20 ओवर में 192 रन बनाए थे. जिसके जवाब में केकेआर की टीम 165 रन पर सिमट गई. इस मैच में गायकवड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसमें उन्होने 3 छक्के लगाए.
मोईन की धमाकेदार पारी के बाद मैच का रूख बदल गया. जीत के बाद मोईन अली (Moeen Ali) ने सीएसके की तारीफ करे हुए कहा कि आईपीएल जीतने वाले पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन के अद्भुत लग रहा है, इसका वर्णन नहीं कर सकता. मेरा पहला साल अद्भुत रहा.
इंग्लैंड के सैम करन भी सीएसके का हिस्सा हैं, लेकिन वह प्लेइंग 11 में नहीं थे. मोईन अली पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. इससे पहले इंग्लैंड के डेविड विले और मार्क वुड 2018 में चैम्पियन बनने वाली सीएसके का हिस्सा थे. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी फाइनल में नहीं खेले थे.
मोईन अली ने कहा कि यह उनके लिए अद्भुत अहसास था और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह आईपीएल खिताब जीतेंगे. यह आश्चर्यजनक है, और मैं इसका वास्तव में वर्णन नहीं कर सकता. मोईन ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए 15 मैचों में 357 रन बनाए और छह विकेट लिए.
उन्होने कहा कि मुझे कुछ मैच पहले ही बाहर किया जा सकता था लेकिन वो ज्यादा बदलाव नहीं करते. मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत ही जमीनी और विनम्र टीम है, और इसका हिस्सा बनना बहुत अच्छा है. मोईन आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसे पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं जिन्होने आईपीएल ट्रॉफी जीती है. मोईन ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आज़ादी देते हैं.
The post मोईन अली ने बनाया 14 साल का इतिहास appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -