- Advertisement -
HomeNewsमोदी जी यह आप क्या कर रहे हैं और क्या दिखाना चाह...

मोदी जी यह आप क्या कर रहे हैं और क्या दिखाना चाह रहे हैं?

- Advertisement -

मोदी जी अपने अमेरिका दौरे से वापस आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) खुद अमेरिका का अपना यह दौरा लंबे समय तक याद नहीं रखना चाहेंगे. इसके साथ साथ मौजूदा सत्ता के चरणो में नतमस्तक हो चुकी मीडिया भी इस अमेरिकी दौरे को लंबे समय तक याद नहीं रखना चाहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अमेरिका दौरे से वापस आ चुके हैं. लेकिन दौरे से वापस आने के बाद जो माहौल बनाया गया है या तैयार किया जा रहा है इसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही हो. खासतौर पर किसी देश के प्रधानमंत्री से तो ऐसी उम्मीद शायद ही कोई कर रहा हो. प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से वापस आने के बाद स्वागत के लिए बीजेपी की तरफ से गजब का माहौल बनाया गया है. चारों तरफ ग्लोबल लीडर के पोस्टर लगे हुए हैं.
जिस तरीके से पिछले दिनों थैंक्यू मोदी जी का प्रचलन चला था, उसी तरीके से अमेरिकी दौरे से वापस आने के बाद अभिनंदन मोदी जी की बयार दिखाई दे रही है. क्या प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अमेरिका गए थे? क्या भारत का प्रधानमंत्री पहली बार अमेरिका गया था? क्या अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बड़ी डील अमेरिका के साथ करने में कामयाब हुए हैं? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे से कोई जंग जीतकर वापस लौटे हैं? क्या अपने अमेरिकी दौरे पर भारत को कोई बड़ा कॉन्ट्रेक्ट दिलाने में कामयाब हुए हैं प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी जब यूएन में संबोधन दे रहे थे उस वक्त तमाम कुर्सियां खाली थी, तालियां भी नहीं बजी. किस चीज का जश्न मनाया जा रहा है? आखिर क्या करके वापस लौटे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? क्या प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तमाशा बनाकर रख दिया है बीजेपी ने और मौजूदा सत्ता ने? प्रधानमंत्री मोदी जहां रुके हुए थे अमेरिका में, वहां बाहर ढोल नगाड़ा बजाने वालों को किराए पर बुलाया गया था, ऐसा खुद आज तक मीडिया चैनल के कैमरे पर ढोल बजाने वाले ने बोला. वहां के अखबारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुर्खियों में भी जगह नहीं दी यह भी आज तक के जरिए अंजना ओम कश्यप ने बताया.
प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए वहां कोई बड़ा नेता भी नहीं आया और अमेरिकी राष्ट्रपति भी नहीं आए. अमेरिकी राष्ट्रपति से मीटिंग के बाद अपने घर के बाहर तक अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ेंगे नहीं आए. जबकि भारत में कोई बाहरी देश का लीडर आता है तो प्रधानमंत्री मोदी खुद उसे रिसीव करने और छोड़ने के लिए जाते हैं. वह भी सिर्फ और सिर्फ मीडिया के जरिए माहौल बनाने के लिए इवेंट तैयार किया जाता है. अमेरिका में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिस पर जश्न मनाया जाए.
लेकिन इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के भारत वापस आने पर जिस तरीके से अभिनंदन मोदी जी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, स्वागत के बड़े-बड़े बैनर लगे हुए हैं, ग्लोबल लीडर (Global leader) बनाया जा रहा है. क्या सच में मौजूदा सत्ता ने मीडिया के साथ मिलकर देश की जनता को विवेकहीन और महामूर्ख समझ रखा है? क्या इवेंट के जरिए नाकामियों को छुपाकर, मीडिया द्वारा खुद का प्रचार करवाकर देश की जनता को लंबे समय तक गुमराह किया जा सकता है? पिछले कुछ सालों में मौजूदा बीजेपी सरकार नाकामियों के पहाड़ पर खड़ी हुई है.
महामारी के दौर में बीजेपी की स्थिति और खराब हुई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता रसातल में गई हुई है. बेरोजगार युवा इस सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठा है. किसान भी अपनी मांगों से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है तो क्या यह मान लिया जाए कि अमेरिका दौरा इन नाकामियों और गिरती लोकप्रियता को संभालने के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया और वापस आने पर पैसों के दम पर ऐसा प्रचार की चकाचौंध में जनता अपनी परेशानियों को भूल जाए?
धन्यवाद मोदी जी, थैंक्यू मोदी जी के बाद अब अभिनंदन मोदी जी करने से देश की जनता को आखिर मिलेगा क्या? पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी? गैस सिलेंडर के दाम कम करके महिलाओं को राहत देगी मोदी सरकार? इवेंट मैनेजमेंट के जरिए और मीडिया प्रचार के जरिए आखिर कब तक एक नाकाम सरकार और जनता की उम्मीदों पर धराशाई हुए प्रधानमंत्री को लोकप्रिय और ग्लोबल लीडर बताया जाता रहेगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी जनता ने अमेरिकी मीडिया ने और अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने कितनी तवज्जो दी है यह खुद भारतीय मीडिया और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ दुनिया ने देखा है और यहां आने के बाद अगर प्रधानमंत्री को ग्लोबल लीडर बताया जाएगा तो क्या यह बातें अमेरिका तक नहीं पहुंचेगी?
क्या दुनिया को हंसने का मौका नहीं दे रहे हैं हम? आत्ममुग्धता के सहारे खुद के समर्थकों के बीच पैसों के दम पर खुद की छवि तो बनाई जा सकती है. लेकिन दुनिया में जग हंसाई के पात्र बन रहे हैं हम. आखिर मोदी जी यह कर क्या रहे हैं आप? क्या दिखाना चाहते हैं आप? आज नहीं तो कल हकीकत सामने जरूर आएगी. इतिहास जब न्याय करेगा उस वक्त क्या होगा?
The post मोदी जी यह आप क्या कर रहे हैं और क्या दिखाना चाह रहे हैं? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -