- Advertisement -
HomeNewsमॉब लिंचिंग- कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने की यह मांग

मॉब लिंचिंग- कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने की यह मांग

- Advertisement -

देश में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. देश के कई हिस्सों से ऐसी भी खबरें आ रही हैं, जिसमें पता चल रहा है कि भीड़ द्वारा लिंच करने की कोशिश की जा रही है. इस समय मध्य प्रदेश के अंदर ऐसी घटनाओं की बाढ़ आई हुई है. पहले इंदौर उसके बाद देवास उज्जैन और फिर रीवा.
मध्य प्रदेश के उज्जैन से आज ही खबर आई है कि कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाया जा रहा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक एक समुदाय विशेष के व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवाते दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले मध्य प्रदेश के ही इंदौर में भीड़ द्वारा एक चूड़ी वाले को बेरहमी से मारा गया था, हालांकि बाद में उस चूड़ी वाले पर ही एफआईआर दर्ज की गई थी. गलती किसी की भी हो लेकिन भीड़ द्वारा किसी को पीटना लिंच करने की कोशिश करना और नारे लगवाना, यह खुलेआम कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है.
ऐसी घटनाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी दिखाई दे रहा है और ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी हो रही है. कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) ने ट्वीट किया है कि, मॉब लिंचिंग मे शामिल लोगों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा जाए, सरकार इस पर सख्त कानून बनाए.

“मॉब लिंचिंग” मे “शामिल” लोगों को “आतंकवादियों” की “श्रेणी” में रखा जाए, सरकार इस पर “सख्त कानून” बनाए!
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) August 29, 2021

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से लगातार आ रही इन खबरों को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मध्यप्रदेश में इंदौर, सतना, देवास, नीमच, उज्जैन के बाद अब रीवा में घटित बर्बरता व अमानवीयता की घटना. एक युवक की चोरी की शंका पर कितनी बर्बरता से पिटाई की जा रही है. आख़िर हमारा प्रदेश कहाँ ले ज़ाया जा रहा है. दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो.

मध्यप्रदेश में इंदौर, सतना, देवास, नीमच, उज्जैन के बाद अब रीवा में घटित बर्बरता व अमानवीयता की घटना…?एक युवक की चोरी की शंका पर कितनी बर्बरता से पिटाई की जा रही है ?आख़िर हमारा प्रदेश कहाँ ले ज़ाया जा रहा है ?दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। pic.twitter.com/IAUtXyQIXo
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2021

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे लिखा है कि, मध्यप्रदेश के इंदौर,देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना. ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हमारी गंगा-जमुनी की, भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है? ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है?
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है? मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे, हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये.

मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे , हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2021

The post मॉब लिंचिंग- कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने की यह मांग appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -