आजकलराजस्थान / जयपुर
राजस्थान सरकार के सामान्य शासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस( 15 अगस्त)2019 के अवसर पर विभिन्न जिलों के मुख्य समारोह के लिए ध्वजारोहण हेतु माननीय मंत्री /राज्य मंत्री/सम्भागीय आयुक्तों/मुख्य सचिवो एवं जिला कलेक्टरों को एक आदेश निकाल कर अधिकृत किया है।
15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के मौके पर जयपुर जिला मुख्यालय को छोड़कर अन्य जिलों के लिए इस प्रकार निम्न मंत्री गणों को जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए अधिकृत किया है।
