सीकर. पीसीसी चीफ व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को सीकर की तीन सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डोटासरा ने स्कूल भवनों का निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियों से स्कूल का फीडबैक लिया। गृह कार्य भी जांचा। मंत्री ने शिक्षण व्यवस्था व कोरोना गाइडलाइन सहित विभिन्न मुद्दों पर स्टाफ से चर्चा कर स्कूल के रेकॉर्ड भी जांचे।
पानी भराव की समस्या के लिए नए भवन का आश्वासनशिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा सबसे पहले शहर की राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या पाठशाला पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल भवन का निरीक्षण कर छात्राओं व स्टाफ से शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की। बरसाती पानी के भराव की समस्या के समाधान के लिए स्कूल भवन के पुर्ननिर्माण का आश्वास भी दिया। उन्होंने कहा कि विधायक राजेन्द्र पारीक पहले ही स्कूल में पानी भराव की समस्या हल करने के लिए कह चुके हैं। जिसके तहत ही भवन का निरीक्षण कर पुर्ननिर्माण की संभावनाएं तलाशी जा रही है। इसी तरह चंदपुरा व मलकेड़ा स्कूल में भी सड़क से नीचे हुए भवनों में पानी भराव की समस्या सामने आई। इस पर चंदपुरा स्कूल में भी शिक्षा मंत्री ने भवन निर्माण के लिए जल्द उचित कदम उठाने की बात कही।
ग्रामीणों ने रखी खेल सुविधांाओं की मांगचंदपुरा स्कूल में शिक्षा राज्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पानी भराव की समस्या बताने के साथ स्कूल में खेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। इस पर शिक्षा मंत्री ने दोनों के लिए बजट जारी करने का आश्वासन दिया।
विद्यार्थियों से लिया फीडबैक, खंगाले रेकॉर्डनिरीक्षण के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री ने विद्यार्थियों से भी स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने लॉकडाउन काल में स्कूल की तरफ से करवाई जा रही पढ़ाई की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उनसे समस्याएं व मांग भी पूछी। नामांकन व शिक्षण व्यवस्था को लेकर स्टाफ से चर्चा के साथ उन्होंने स्कूलों के रेकॉर्ड भी खंगाले। मलकेड़ा में इस दौरान अंग्रेजी की शिक्षिका अनुपस्थित मिली। निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री तीनों स्कूल की व्यवस्थाओं से वे काफी संतुष्ट भी नजर आए।
शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा नेे तीन सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण, जांचा होमवर्क
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -