- Advertisement -
HomeNewsबारिश के बावजूद धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न, कुशलगबाग मैदान में...

बारिश के बावजूद धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न, कुशलगबाग मैदान में राज्यमंत्री बामनिया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

- Advertisement -

बांसवाड़ा. जिले में 73वां स्वाधीनता दिवस कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश के बावजूद उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के कुशलबाग मैदान में जिलास्तरीय समारोह में राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बारिश का क्रम बना रहने से यहां इसी बीच बामनिया ने परेड में शामिल 16 टुकडिय़ों का निरीक्षण कर विंग कमाण्डर आरआई राजेश पंचाल के नेतृत्व में पुलिस, एमबीसी, होमगार्ड, सिविल डिफेंस और विभिन्न सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की मिलीजुली परेड की सलामी ली। परेड प्रदर्शन में न्यू लुक सीनियर सैकण्डरी स्कूल एनसीसी आर्मी को प्रथम तथा लियो इन्टरनेशनल स्कूल छात्रा का दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मार्च पास्ट के बाद पुलिस और स्कूलों के दलों ने बैण्ड प्रदर्शन किया, जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपोल गेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत अतिरिक्त कलक्टर राजेश वर्मा ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में सराहनीय, उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 35 व्यक्तियों को राज्यमंत्री बामनिया, कलक्टर आशीष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
#Banswara_News : बहनों ने राखी से सजाई भाईयों की कलाई, भद्रा रहित होने से दिनभर मनाया रक्षाबंधन
जनजाति राज्य मंत्री बामनिया ने जताई समग्र विकास की प्रतिबद्धतासमारोह को संबोधित कर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वंतत्र प्रभार), उद्योग, राजकीय उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने इस पावन अवसर पर आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही राजस्थान में प्रकृति हमेशा मेहरबान रहे, इसकी कामना कर सरकार की ओर आमजन के उत्थान और हर क्षेत्र के विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिद्धता जताई।
800 बच्चों ने एक साथ किया व्यायाम प्रदर्शनसमारोह में शिक्षा विभाग से विमल त्रिवेदी, लोकेश पंड्या व कपिल जोशी के निर्देशन में यहां नगर क्षेत्र के निजी और राजकीय विद्यालयों के 35 विद्यालयों के लगभग 800 छात्रों द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रियांशु जैन, ब्लासन स्कूल के अनिल कटारा व सेन्ट मेथ्यू स्कूल के सत्यदेव दादरवाल ने किया।
बारिश में भी समूह नृत्यसामुहिक व्यायाम के पश्चात राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी डॉ. दीपिका राव एवं सोनाली के संयोजन व निर्देशन, संदीप पंड्या के संयोजन, रैना नागर व श्रीमती सोनाली जोशी के नृत्य निर्देशन में गायक कलाकार श्रीमती सेनाली जोशी, रैना नागर, कामना त्रिवेदी, बरखा जोशी, रेखा कंसारा, संदीप पंड्या, गोरांग पंडया, उमंग नागर, हरगोविंद भावसार व मनु काले द्वारा ’’ ऐ मेरी जमीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, सावन आया भादवों जी…’’ नृत्य गीत ने 21 विद्यालयों की लगभग 700 छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों सहित मौजूद लोगों का मनमोह लिया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।
#Banswara_News : आसमान से बरसती बूंदों के बीच शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने भी दिखाया देशभक्ति का जज्बा, 35 प्रतिभाओं को नवाजा
मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर आशाीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शक्तावत, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, पूर्व विधायक श्रीमती कान्ता भील, पूर्व विधायक नवनीतलाल निनमा, अतिरक्त जिला कलक्टर राजेश वर्मा, जिला परिषद केमुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी पूजा पार्थ, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती मन्जुबाला पुरोहित,उपसभापति महावीर बोहरा,पार्षदगण सहित बडी संया में जनजप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण, शहर की गणमान्यजन आदि उपस्थित थे। मुय समारोह का संचालन साहित्यकार बृजमोहन तुफान व नमिता कुलश्रेष्ठ ने किया ।
मुय समारोह के अतिरिक्त जिलेभर की समस्त पंचायत समिति, उपखण्ड, तहसील सहित सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों, संस्थानों आदि में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यालयों में स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा परेड तथा विविध कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलक्टर आशाीष गुप्ता ने जिला परिषद् में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने नगर परिषद् में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -