- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमेडिकल कॉलेज को अस्पताल के लिए मिली जमीन

मेडिकल कॉलेज को अस्पताल के लिए मिली जमीन

- Advertisement -

सीकर. सीकरवासियों के लिए कोरोनाकाल में राहतभरी खबर है। श्री कल्याण आरोग्य सदन सीकर ट्रस्ट ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए जमीन दान दे दी है। इससे अब मेडिकल कॉलेज के पास में नया अस्पताल भी बन सकेगा। इससे शहरवासियों को अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं भी मिल सकेगी। वहीं डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी। इस संबंध में शनिवार शाम को शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि सीकर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए जमीन दिलाने के लिए सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक भी काफी प्रयासरत थे। शनिवार को यह मांग पूरी हो गई। उन्होंने ट्रस्ट पदाधिकारियों का आभार भी जताया। मेडिकल कॉलेज के पास बनने वाले अस्पताल का नाम श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रहेगा। ट्रस्ट ने शर्तो में बताया कि इस अस्पताल का नाम कभी नहीं बदला जा सकेगा। डोटासरा व पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि पिछले कई महीनों से मेडिकल कॉलेज को जमीन दिलाने के लिए प्रयासरत थे। गौरतलब है कि ट्रस्ट की ओर से दी गई जमीन पर सीकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है।500 बेड होंगेसांवली मेडिकल कॉलेज के पास बनने वाला अस्पताल 500 बेड का होगा। अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा नए विभाग खुलेंगे। जिससे सहित चार जिलों के मरीजों को फायदा होगा। विशेषज्ञों के परामर्श की सुविधा भी निशुल्क मिल पाएगी।चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम हुई जमीनट्रस्ट ने जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को दान दी है। श्री कल्याण आरोग्य सदन ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ त्रिहण व मंत्री कांता प्रसाद मोर ने उपहार पत्र दिया है। ट्रस्ट की ओर से अस्पताल के लिए लगभग 3.43 हैक्टेयर भूमि दी गई है। इस जमीन को अस्पताल के अलावा अन्य किसी कार्य में काम नहीं लिया जा सकेगा।सोढ़ाणी व मोर का नाम रहेगा अंकितट्रस्ट की ओर से किए अनुबंध के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वागत कक्ष में आजीवन मानद मंत्री बद्रीनारायण सोढ़ाणी व सांवरमल मोर की फोटो लगाने का जिक्र किया है। इसके अस्पताल की पहली व दूसरी विंग का नामकरण भी इनके नामों पर हो सकेगा।गोशाला होगी शिफ्टमेडिकल कॉलेज के अधीन बनने वाले बहुमंजिला अस्पताल का नक्शा भी स्वीकृत हो चुका है। अस्पताल निर्माण करने वाली संस्था को निविदा जारी हो चुकी है। अस्पताल के दिए बजट भी पहले ही जारी हो चुका है। लेकिन आरोग्य सदन की ओर से जमीन नहीं मिलने के कारण लंबे समय से काम अटका हुआ था। ऐसे में अब आरोग्य सदन की और से जारी गैर वित्तीय मांगों को सरकार ने मान लिया है। अस्पताल की एवज में दी जाने वाली जमीन के पट्टे आरोग्य सदन को करीब डेढ़ करोड़ की राशि जारी की जाएगी।इनका कहना है…चिकित्सा शिक्षा विभाग को दान पत्र मिल गया है। सीकर मेडिकल कॉलेज के पास में अस्पताल मिलने से सीकर जिले के लोगों को बेहतर उपचार की सुविधाएं मिल सकेगी।गोविंदसिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -