- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएटीएम हैंग कर ठगते थे मास्टमाइंड मामा-भांजा

एटीएम हैंग कर ठगते थे मास्टमाइंड मामा-भांजा

- Advertisement -

सीकर. हरियाणा और पंजाब के रास्ते शेखावाटी में एटीएम के जरिए ठगी की वारदातें की जा रही हैं। एटीएम ठगी के मास्टरमाइंड मामा-भांजे हिसार के रास्ते से होकर सीकर सहित झुंझुनूं व चूरू में आते थे और रास्ते में पडऩे वाले बैंक एटीएम से लोगों को ठगी का शिकार बना डालते थे। वे एटीएम को हैंग करने के बाद कार्ड बदल कर ठगी करते थे। उद्योग नगर पुलिस हरियाणा और पंजाब के रहने वाले इन दो ठगों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। एएसआइ प्रभू सिंह ने बताया कि ठगी के मास्टरमाइंड दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं। मामा जानी हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है और भांजा बेअंत पंजाब का रहने वाला है। दोनों काफी समय से एटीएम ठगी की वारदात में शामिल हैं और दोनों ही हिसार में रहते थे। उन्होंने बताया कि दोनों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर दोबारा से रिमांड पर लिया जाएगा। मामा जानी रानोली थाने का स्टैंडिग वारंटी है। 2013 में उसने रानोली में बैंक के एटीएम में कार्ड बदल कर 26 हजार रुपए की ठगी की थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसके खिलाफ कोर्ट से स्टैंडिग वारंट जारी हो गया। तब से वह फरार ही चल रहा था। एशो आराम में खर्च करते रुपए जांच में सामने आया है कि दोनों मामा-भांजे एक साथ ही वारदात को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य थानों से भी रिकॉर्ड मंगवा रही है। एएसआई प्रभू सिंह ने बताया कि दोनों वारदात करने के बाद फरार हो जाते थे। इसके बाद मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान खरीद लेते थे। वे पार्टी में भी रुपए खर्च कर देते थे। वारदात करने के बाद किसी अन्य शहर में चले जाते थे। वहां पर जाने के बाद वारदात करते थे। मामा जानी ने सीकर में एटीएम कार्ड बदल कर 18 हजार रुपए का मोबाइल भी खरीद लिया था। मशीन हैंग कर ठगी करते, पुराने कार्ड अपने पास रखते जांच में पता लगा कि दोनों एटीएम के अंदर रुपए निकाल रहे व्यक्ति को बातों में फंसा कर बटन दबा मशीन को हैंग करते थे। रुपए नहीं निकलने पर व्यक्ति परेशान हो जाता है। इस दौरान जानी कार्ड बदल कर दे देता है। कार्ड़धारी के जाने के बाद वह पिन नंबर के जरिए रुपए निकाल लेता है। इसके बाद वह कार्ड के जरिए शॉपिंग करते थे। हिसार में पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 42 कार्ड बरामद किए थे। दोनों से अन्य वारदातों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -