इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) भी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. फिल्म ‘गंगाजल’ में अपने आइटम नंबर से मशहूर हुईं मान्यता का नाम दिलनवाज शेख है, जिसे उन्होंने बाद में बदलकर मान्यता रख लिया था.
इंस्टाग्राम पर मान्यता दत्त के 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मीडिया पर लगातार अपने खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं. अब तक वे 500 से ज्यादा फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड कर चुकी हैं.
संजय दत्त की लविंग और केयरिंग वाइफ मानयता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टनिंग तस्वीरों से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. मान्यता का सोशल मीडिया एकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है. कई बार तो मान्यता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो जाती है.
मान्यता और संजय दत्त की लव स्टोरी भी काफी फेमस है. संजय और मान्यता ने साल 2008 में गोवा में शादी की थी. इस कपल के दो बच्चे हैं. साल 2021 शुरू होने के बाद ही मान्यता नए अंदाज में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि फिलहाल मान्यता संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ हैं.
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ रिलीज हो सकती हैं. फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में वो मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन लीड किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इसके अलावा संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर, वाणी कपूर के साथ नजर आएगे. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं.
The post मान्यता दत्त ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से बढाया इंटरनेट का तापमान appeared first on THOUGHT OF NATION.