- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएक भूखंड का कइयों को बनाया मालिक, दो गिरफ्तार

एक भूखंड का कइयों को बनाया मालिक, दो गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में पालवास रोड पर महादेव अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के नाम से दर्जनों लोगों के साथ ठगी के आरोपी चूसीराम मीणा को फिर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। महादेव सिटी में ही एक भूखंड को दो लोगों को बेचने के आरोप में चूसीराम को नानी निवासी कैलाश मीणा के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस के विजेंद्र सिंह ने बताया कि रैवासा गांव निवासी लक्ष्मीनारायण ने 8 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि चूसीराम मीणा व कैलाश चंद मीणा ने 2014 में सीकर में महादेव सिटी में एक भूखंड दिखाकर प्लॉट काटने की बात कहते हुए रुपए ले लिए। प्लॉट की रजिस्ट्री भी करवा दी। लेकिन, पांच साल बाद चुसीराम मीणा ने उसी प्लॉट को झीगर निवासी राजीव को बेचकर रजिस्ट्री करवा दी। जबकि उस जमीन के कुल 84 खातेदारी है। आरोपियों ने ना तो पावर ऑफ अटॉर्नी ली और न ही भूखंड की खातेदारी का बंटवारा करवाया।
तीन मुकदमे दर्ज, पहले से था जेलकोतवाली पुलिस ने बताया कि चूसीराम मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। जबकि कैलाश मीणा को तलाश कर पकड़ा गया है। चूसी राम मीणा के खिलाफ महादेव अफोर्डेबल हाउसिंग योजना में फ्लैट दिलवाने के नाम पर शहर के कई लोगों से करोड़ों की ठगी करने सहित पहले भी तीन मामले दर्ज है। मामले में वह पहले से जेल में बंद था। जिसे नए मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -