उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया इलाके में मंत्री के कार से कुचलकर दो किसानों की मौत की खबर है. इसके बाद से इलाके में बवाल मच गया है. यहांं एक कार चालक पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई है जबकि 8 किसान घायल बताए जा रहे हैं. यह किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है. मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई है.
इस घटना पर भारत किसान यूनियन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, 3 किसानों की मौत हो गई है. तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है. राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे हैं.
इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। pic.twitter.com/huX8ZUQO08
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
खबरों के मुताबिक लखीमपुर खीरी के सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा पर किसानों पर कार चढ़ाने के आरोप लगे हैं. जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम केशव मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए किसान तिकोनिया में खड़े थे. हादसे के बाद बवाल शुरू हो गया है. गुस्साएं लोगों ने मोनू की 2 गाड़ियां फूंक दी है. एक पत्रकार भी घायल है.
हे ईश्वर ! अन्नदाताओं पर और कितना जुल्म बर्दाश्त किया जाएगा?
खबरों के अनुसार मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता अजय मिश्र टेनी के पुत्र व उनके समर्थकों ने लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचला,
कई किसानों की मौत और कई किसान घायल! pic.twitter.com/HfFxcRgn7u
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 3, 2021
इससे पहले लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर पहुंचने की ख़बर पर रविवार को हजारों किसानों ने तिकुनियां कुच कर दिया और महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने उस हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया, जहां डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था. बाइक और कारों से पहुंचे हजारों किसानों ने वहां टेंट लगा दिया और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
The post लखीमपुर खीरी में बवाल- मंत्री के काफिले से कुचलकर कई किसानों की मौत appeared first on THOUGHT OF NATION.