- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकुराश प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला पहलवानों ने दिखाएं दांव-पेच

कुराश प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला पहलवानों ने दिखाएं दांव-पेच

- Advertisement -

सीकर/नीमकाथाना. गणेश्वर गांव में मंगलवार को सरजी अखाड़े में राज्य सीनियर पुरूष एवं महिला कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से प्रतियोगिता में पहलवानों ने भाग लिया। प्रहलाद सिंह अध्यक्ष राजस्थान राज्य कुराश संघ व महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में मैट पर हुई प्रतियोगिता में महिला व पुरुष पहलवानों ने दांव-पेच दिखाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण जाखड़ रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि लडक़ों में 50 किग्रा में जयपुर के भरत, 55 में झुंझुनूं का रवि, 60 में भीलवाड़ा का योगेश, 66 किग्रा में जोधपुर का विनय, 73 में भीलवाड़ा का प्रकाश, 81 किग्रा में भीलवाड़ा का दिनेश, 90 में भीलवाड़ा का गोपाल व 100 किग्रा में जयपुर का संजय व सीकर के नरेश जीत हासिल की। वहीं महिलाओं में 44 किग्रा में मानवी भीलवाड़ा, 48 रानी कुमारी भीलवाड़ा, 52 मोनिका गंगानगर, 57 मुस्कान गंगानगर, 63 नजमिल भीलवाड़ा व 78 किग्रा में किरण प्रीत गंगानगर विजेता रही। बुधवार को सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम में कैप्टन मनोहर लाल, महेंद्र सिंह शेखावत, कैप्टन वेरीसाहू सिंह, डॉ पवन कुमार, जिला कुश्ती संघ सचिव बीरबल बुरडक, सरपंच शेरसिंह तंवर, अंकित सिंह, मदनलाल बावरियां, गिरधारी शर्मा, जेपी शर्मा, महेश कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -