- Advertisement -
HomeNewsमलाला युसूफजई का बयान तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर

मलाला युसूफजई का बयान तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर

- Advertisement -

पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई (Malala Yousafzai) का बयान आया है तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर. उनका कहना है कि अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा किए गए कब्जे को लेकर उन्हें झटका लगा है.
उन्होंने कहा कि वह महिलाओं, अल्पसंख्यकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं. मलाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम सब को यह देखकर बहुत झटका लगा है कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया गया है.
उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे वहां की महिलाओं, अल्पसंख्यकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की बहुत अधिक चिंता है. वैश्विक क्षेत्रीय और स्थानीय शक्तियों को तत्काल युद्ध विराम का आह्वान करना चाहिए. और तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करनी चाहिए तथा शरणार्थियों और नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए.
आपको बता दें कि तालिबान के निशाने पर मलाला युसूफजई (Malala Yousafzai) पहले से ही रही हैं. तालिबान की वजह से ही मलाला को पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था. आपको बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आने वाले समय में अफगानिस्तान में सत्ता के समीकरण किस तरफ के होंगे.
तालिबान के सामने घुटने टेके
तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर भी अपना शिकंजा कस लिया है. तालिबान के आगे अफगानी सेना ने सरेंडर कर दिया है. अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान के सामने सफेद कपड़ों में सरेंडर किया है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया है.
The post मलाला युसूफजई का बयान तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -