- Advertisement -
HomeNewsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

- Advertisement -

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक च्वहाण को भोकर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, इसके अलावा नितिन रावत को नागपुर उत्तर और परिणीति शिंदे को सोलापुर सेंट्रल से टिकट दिया गया है.

The Congress Central Election Committee announces the first list of candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Maharashtra pic.twitter.com/LUruU7UNWB— Congress (@INCIndia) September 29, 2019आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों ने 125-125 सीटों पर समझौता किया है और बाकी की सीटें सहयोगीयों के लिए छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने अभी हाल ही में किया था. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर होगी. इसके अलावा नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर रखी गई है.

लोकसभा चुनाव के बाद यह इस साल के पहले विधानसभा चुनाव हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को और हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है.

पूरी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है.

बता दें कि यह सोनिया गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है उनकी अध्यक्षता में. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के ठीक बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस को महाराष्ट्र में भाजपा को टक्कर देने के लिए सबसे पहले अपनी पार्टी की गुटबाजी से पार पाना होगा, कांग्रेस में गुटबाजी समय एक गंभीर समस्या है, जो हर राज्य में देखने को मिल रही है

भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है, प्रधानमंत्री मोदी खुद महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के लिए आने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव करो या मरो की तरह है. एनसीपी में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है, एनसीपी के साथ-साथ कांग्रेस में भी उथल-पुथल चल रही है.

एनसीपी और कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. कांग्रेस और एनसीपी दोनों को इस उठापटक से निजात पाना होगा. विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है,कांग्रेस की तरफ से अभी कोई बड़ी चुनावी रैली नहीं हुई है.

सोनिया गांधी या राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी की तरफ से अभी तक महाराष्ट्र में कोई चुनावी रैली नहीं हुई है. ऐसे में देखना यह होगा की महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन क्या रिजल्ट देता है.

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -