सीकर.कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती नियमित पैटर्न पर करने की मांग को लेकर शेखावाटी के युवाओं का दिल्ली में लगातार प्रदर्शन जारी है। युवाओं का कहना है कि राज्य सरकार के घोषणा नहीं करने तक आंदोलन जारी रहेगा। शेखावाटी के साथ अन्य जिलों के युवाओं की ओर से पिछले 20 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। बेरोजगारों का कहना है कि लगभग दस साल से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती का इंतजार था। लेकिन अब सरकार ने संविदा की घोषणा कर सैकड़ों परिवारों की खुशियां छीन ली है। इस कारण मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव बेरोजगारों के धरनास्थल पर पहुंचे। बेरोजगारों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि यदि सरकार ने दो दिन में मांग नहीं मानी गई तो 14 जुलाई से उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कई बार मांग पत्र भिजवा दिया, लेकिन सरकार ने अभी तक वार्ता भी नहीं की है।
- Advertisement -