- Advertisement -
HomeNewsमहागठबंधन- बिहार की राजनीती में मचा बवाल

महागठबंधन- बिहार की राजनीती में मचा बवाल

- Advertisement -

बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया है. इस आरोप को लगाने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने यह बात साफ कर दी है कि बिहार महागठबंधन (grand alliance) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया कि महागठबंधन कभी भी टूट सकता है. जल्द ही इसका औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया जायेगा.
दरअसल, लोकसभा के आगामी चुनाव में कांग्रेस अकेले 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. शायद, आरजेडी और कांग्रेस के बीच अभी प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. यही कारण है कि कांग्रेस आरजेडी पर सहयोग ना करने का आरोप लगा रही है. इस आरोप के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. जहां एक तरफ बिहार के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालने ना करने का आरोप लगाया है वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने भक्त चरण दास को संघी बता दिया.
दरअसल, बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसी दशा में जब यह खबर आ रही है तो वाकई बिहार की राजनीती में वर्तमान समीकरण बदलने की पूरी संभावना बन गयी है. जिस महागठबंधन के सहारे कांग्रेस भाजपा को घेरने का प्रयास करती थी आज उसमे दरार पड़नी शुरू हो गयी है. बिहार के राजनीती की यह खबर विपक्षी एकता को लेकर किये जा रहे दावों की पोल खोल कर रख दिया है.
कन्हैया ने तेजस्वी यादव को पढ़ा-लिखा लठैत कहा
बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में पहुंचे कन्हैया कुमार ने अपने स्टाइल में जमकर बोला. सीधे-सीधे नाम लेने से वो बचते रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की बात ये है कि एक पढ़ा-लिखा इंसान लठैत की भाषा बोलता है. जाहिर-सी बात है कि कन्हैया ने आरजेडी के कर्ताधर्ता तेजस्वी यादव के लिए बोला होगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
हालांकि 19 अक्टूबर को आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा था कि बिहार प्रभारी भक्त चरण दास कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे. इसके अलावा भी उन्होंने काफी पर्सनल अटैक किया था. चूंकि उपचुनाव में तेजस्वी ने कांग्रेस को धेला बराबर भी भाव नहीं दिया. अंत में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को कहना पड़ा कि उनकी पार्टी का आरजेडी से गठबंधन टूट चुका है. उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी आपस में ही मुकाबला करती दिख रहीं हैं. जबकि सत्ताधारी दल जेडीयू अंदर-ही-अदर अपनी रणनीति पर काम कर रही है.
कन्हैया ने मांगा 30 साल का हिसाब
दरअसल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पटना पहुंचे थे. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करने के दौरान कन्हैया ने इशारों में आरजेडी और तेजस्वी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 30 साल में उनलोगों (लालू-तेजस्वी) ने कांग्रेसी वोटर के लिए क्या किया, इसका वो जवाब दें. उन्होंने कहा कि दुख की बात ये है कि एक पढ़ा-लिखा इंसान लठैत वाली भाषा बोलता है. वह कुर्सी के लिए कोना-कोना खेल रहे हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि, भाजपा के खिलाफ जो लड़ना चाहते हैं, वो कांग्रेस के साथ होंगे. जो ऐसा नहीं चाहते हैं, वो केवल गुणा-गणित करते रहेंगे. एक पढ़ा लिखा इंसान लठैत वाली भाषा बोलता है, यह दुख की बात है. वो हमारे कांग्रेस प्रभारी के बारे में भी बोलता है.
The post महागठबंधन- बिहार की राजनीती में मचा बवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -