- Advertisement -
HomeNewsखेल में हार-जीत होती है, लेकिन यह ज्यादती है

खेल में हार-जीत होती है, लेकिन यह ज्यादती है

- Advertisement -

पाकिस्तान ने आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को थाम दिया है. दुबई में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से भारत के खिलाफ जोरदार जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे. इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत थी. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम (Babar Azam) ने 68 और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने 79 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान का फैसला तब सही साबित हुआ, जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना स्कोर किए ही आउट हो गए. तब भारत का स्कोर मात्र एक रन था. के एल राहुल भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और तीन रन बनाकर शाहीन अफरीदी का दूसरा शिकार बन गए. सूर्यकुमार यादव भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और केवल 11 रन ही बना सके.
इसके बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज रन गति को ज्यादा नहीं बढ़ा सके. ऋषभ पंत ने 39 और विराट कोहली ने 57 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3 और हसन अली ने 2 विकेल लिए. वहीं एक सफलता शादाब खान को मिली.
152 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों के सामने भारतीय पेसर पूरी तरह नाकामयाब रहे. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिला दी.
वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तब से भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन इस बार ये सिलसिला टूट गया.
साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए. T-20 मैचों में पहली बार किसी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया. T-20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी बनाने वाले बाबर आजम पाकिस्तान के तीसरे कप्तान रहे. पहले शोएब मलिक, दूसरे यूनिस खान. बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान (152)* T-20 वर्ल्ड कप की ये सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही. वर्ल्ड कप के मैचों में पाकिस्तान से हारने वाले विराट कोहली भारत के पहले कप्तान रहे.
क्या रोहित और राहुल को भारी पड़ गया अफरीदी की गेंद पर होमवर्क नहीं करना?
टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान जैसी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ भारत के दोनों ओपनिंग बैट्समैन का सस्ते में आउट होना कई सवाल खड़े कर गया है. इसमें सबसे बड़ा सवाल है रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट करने वाले पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी को नहीं समझ पाना. दोनों दिग्गज बैट्समैन के आउट होने से साफ दिखाई दिया कि वे इतने बड़े मैच के लिए अफरीदी की गेंदों पर ‘होमवर्क’ करके नहीं आए थे.
शाहीन अफरीदी ने अब तक अपने करियर में 62 टी20 मैच खेले हैं. उनकी गेंदबाजी के बारे में तकरीबन हर क्रिकेट फैन जानता है कि वह पहले ओवर में ओवरपिच गेंद को स्विंग कराकर विकेट निकालने के लिए मशहूर हैं. रोहित का विकेट शाहीन का 62वें मैच में 22वीं बार पहले ही ओवर में विपक्षी टीम को दिया गया झटका रहा. रोहित के आउट होने से साफ दिखाई दिया कि वह शाहीन के इस रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर तैयार नहीं थे और उनकी गेंद को कैजुअल तरीके से खेलकर विकेट गंवा गए.
इसी तरह केएल राहुल भी शाहीन अफरीदी के अंदर की तरफ स्विंग कराने की कला के हिसाब से तैयार नहीं दिखाई दिए. राहुल को अफरीदी ने एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया.
The post खेल में हार-जीत होती है, लेकिन यह ज्यादती है appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -