- Advertisement -
HomeNewsबाहर से शांत दिख रहा बॉलीवुड का बादशाह टूट गया है अंदर...

बाहर से शांत दिख रहा बॉलीवुड का बादशाह टूट गया है अंदर से

- Advertisement -

फिल्मी दुनिया का बादशाह कहलाने वाले किंग खान ड्रग केस में फंसे बेटे की ऐसी स्थिति को देखकर अंदर से टूट से गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में शाहरुख के करीबी मित्र के हवाले से बताया गया है कि शाहरुख ऊपर से भले ही शांत दिख रहे हैं, लेकिन अंदर से बहुत परेशान हैं.
अपने आपको बेबस महसूस कर रहे शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने आजकल खाना, सोना सब छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ऐसे ही बहुत कम सोते हैं, लेकिन इस समय वह ज्‍यादा ही परेशान होने के चलते बिल्कुल नहीं सो पा रहे हैं. शाहरुख के चेहरे पर बेबसी का आलम साफ नजर आ रहा है.
ज्ञात हो रविवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ में चल रही ड्रग पार्टी ने की गई छापेमारी के दौरान अन्‍य लोगों के साथ ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी पकड़ा गया था. शुक्रवार को आर्यन की जमानत अर्जी कोर्ट से नामंजूर होने के बाद उसे अर्थव रोड स्थित जेल के स्पेशल बैरक में क्वारंटाइन किया गया है. अब आर्यन खान की जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी.
इस बीच आर्यन की मां गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौरी खान कार में बैठे रोती दिखायी पड़ रही है. आपको बता दें 8 अक्‍टूबर को गौरी खान का जन्मदिन होता है और 8 को ही आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, ऐसे में कहीं ना कहीं एक आशा की किरण थी कि आर्यन खान को शायद जमानत मिल जाए तो गौरी खान का बर्थडे अच्छे से मनाया जाएगा, लेकिन ऐसा हो न सका.
आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत नहीं मिली और उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया. गौरी खान (Gauri Khan) इसी उम्‍मीद में कोर्ट पहुंची थी कि आर्यन को जमानत मिलेगी तो जन्‍मदिन की खुशियां दोगुनी हो जायेंगी. कोर्ट के बाहर कार में बैठी गौरी खान के साथ शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी थी. वायरल वीडियो में गौरी एक कार में बैठी नजर आ रही है और उन्होंने अपना हाथ अपने मुंह पर रखा हुआ है, बेटे को इस हालत में देखकर गौरी खान के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही है.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान के समर्थन में बहुत से सितारे आये हैं, शाहरुख के घर मन्नत में अनेक सितारों का आना-जाना लगा हुआ है. शाहरुख के घर सबसे पहले पहुंचने वाले वाले सितारे थे सलमान खान. सलमान के अलावा उनके घर पहुंचने वालों में करण जौहर, महीप कपूर, नीलम कोठारी, मनीष मल्होत्रा सहित अनेक लोग पहुंचे हैं.
वहीं बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर शाहरुख के परिवार के साथ खड़े होते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया है, इनमें ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान ने लिखा कि मेरे खयाल से आर्यन खान के बारे में यह सही नहीं है, क्योंकि वह दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था, वह बहुत अच्छा बच्चा है. सुजैन ने तंज कसते हुए लिखा कि इस हालात को एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड के लोगों को विच हंट किया जाता है, उन्होंने कहा कि मैं शाहरुख और गौरी के साथ हूं.
यही नहीं जब से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है, बायजूस ने बॉलीवुड स्टार के ऐड रोक दिए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह दिग्गज एडुटेक ऐप का आईपीओ बताया जा रहा है, जिसके लिए वह अपनी ब्रांड वैल्यू को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहती.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्या आर्यन के केस को लेकर बायजूस ने शाहरुख खान के साथ ब्रांड एंबेसडर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म करने का फैसला किया है. ज्ञात हो छापेमारी के बाद जब्‍त की गई ड्रग के मामले में अब तक एक नाइजीरियाई नागरिक सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आर्यन खान की गिरफ्तारी एनटीपीसी 8 सी, 20 बी, 27 और 35 की धाराओं के अंतर्गत की गई है.
The post बाहर से शांत दिख रहा बॉलीवुड का बादशाह टूट गया है अंदर से appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -