- Advertisement -
HomeNews25 साल की सोशल मीडिया स्टार की Live मौत

25 साल की सोशल मीडिया स्टार की Live मौत

- Advertisement -

इंटरनेट (Internet) की दुनिया इतनी अजीबोगरीब है, कि यहां आपकी सोच से परे घटनाएं हो जाती हैं. जो लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर आपके दोस्त हैं, उन्हें भी आपकी परवाह नहीं होती. जो आपको फॉलो करते हैं, उन्हें भी शायद आपके मर जाने के फर्क नहीं पड़ता.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 25 साल की एक चीनी सोशल मीडिया स्टार को लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के दौरान उसके ही फॉलोअर्स ने पेस्टिसाइड पीने के लिए उकसाया और ऐसा करने बाद लड़की की मौत हो गई.
Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक लुओ शाओ माओ माओ ज़ी (Luo Xiao Mao Mao Zi) की दर्दनाक मौत लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान कीड़े मारने की दवा पीने की वजह से हुई. 14 अक्टूबर को लुओ के साथ ये हादसा हुआ. चीनी आउटलेट द पेपर के मुताबिक इस घटना के अगले ही दिन लुओ की मौत हो गई. लुओ शाओ माओ माओ ज़ी डुओयिन (Douyin) नाम के चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टार थी.
लोगों ने ज़हर पीने के लिए उकसाया
अपने आखिरी वीडियो में आकर लुओ (Luo Xiao Mao Mao Zi) ने खुद कहा था कि शायद ये उसका आखिरी वीडियो है, क्योंकि वो लंबे समय से डिप्रेशन (Long Depression) से गुजर रही है. 2 महीने तक वो पहले अस्पताल में भी रही.
लुओ ने वीडियो में ये भी कहा था कि वो किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए ये वीडियो नहीं बना रही. उसने अपने हाथ में पेस्टिसाइड की बोतल ले रखी थी और उस वक्त लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी. उसके इंटरनेट पर लाखों फॉलोअर्स थे, जिनके लिए वो तरह-तरह कंटेंट तकरीबन हर रोज़ डालती थी.
The post 25 साल की सोशल मीडिया स्टार की Live मौत appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -