सीकर. चिकित्सा संस्थान में मरीज के इलाज में लापरवाही होने पर दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए जिले में चिकित्सा संस्थानों पर १६ नए दवा वितरण काउंटर खोले जाएंगे। ये काउंटर नए साल में होने वाली बैठक से पहले तैयार करने होंगे। ये निर्देश मंगलवार को जिला कलक्टर यज्ञमित्र सिंहदेव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए। कलक्टे्रट सभागार में हुई बैठक में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स जिस दिन पर्चियां नहीं चढाएंगे उस दिन का उनका वेतन काटने, चिकित्सक को जानकारी देने के बाद ही दवा के उपलब्ध नहीं होने की रिपोर्ट सॉफ्टवेयर में दर्ज करने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को पाबंद करने के निर्देश दिए। कोटडी लुहारवास में लापरवाही बरतने पर कलक्टर ने उसे कारण बताओ नोटिस दिया गया। तीन साल की गारंटी अवधि में हुए निर्माण कार्य के बाद भवन और चिकित्सक क्वाटर्स में निर्माण संबंधी समस्याओं की जानकारी सात दिन में मांगी गई। बैठक में बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली एजेंसी द्वारा नियमित सेवाएं नहीं देने का मुद्दा उठा। इस पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। बैठक में सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, एसीएमएचओ डा. लक्ष्मण सिंह, आरसीएचओ डा. निर्मल सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।
बैंक की आमसभा में किए निर्णय
सीकर. सहकारी भूमि विकास बैंक की आमसभा मंगलवार को बस स्टैंड के पास धनलक्ष्मी विश्राम भवन में हुई। बैंक के प्रशासक एडीएम जयप्रकाश की अध्यक्षता में हुई आमसभा में कई विषयों पर चर्चा के बाद दो साल का वार्षिक बजट पारित किया गया। आमसभा में पूर्व अध्यक्ष चिरंजीलाल महरिया, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एमएल मीणा, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्रपाल सिंह, वसूली अधिकारी ओमप्रकाश सेवदा सहित संचालक मंडल के सदस्य व लघुत्तर निकाय के सदस्य मौजूद थे। सचिव योगेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
खाना लाने के नाम पर ले गए, वापस नहीं लौटाई बोलेरो
सीकर. उद्योगनगर थाने में बोलेरो ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खंडेला के कंठूधरा के रहने वाले सुरेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह किसी से १८ नवम्बर को गांव से सीकर आया था। बाइपास के पास उसे सोहनलाल, श्रीपाल फौगावट, राजपाल फौगावट मिले। उन्होंने गाड़ी मांगते हुए कहा कि हमें खाना लेकर आना है। कुछ ही देरी में वापस लौट कर आते हैं। तब वे चले गए। इस दौरान उन्होंने गाड़ी को टक्कर मार दें। वे गाडी को सर्विस स्टेशन ले गए। काफी देर तक गाडी नहीं आई तो उसने फोन किया। उन्होंने बताया कि गाड़ी की भिड़ंत हो गई है। सर्विस स्टेशन में है। ठीक होने के बाद मिलेगी। कई दिनों तक उसे गाड़ी नहीं मिली। बाद में उसने गाड़ी मांगी तो कहा कि हरियाणा चली गई है। उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।