- Advertisement -
HomeNewsराष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने...

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया

- Advertisement -

किसान नेता वीएम सिंह सिंह ने आंदोलन खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा है कि उन्होंने ये आंदोलन किसानों की मांगो लेकर लेकर शुरू किया था, लेकिन अब इसका रूप बदल चुका है. इसीलिए अब इन लोगों का साथ नहीं देना चाहते हैं. वीएम सिंह ने इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर भी जमकर हमला बोला.
किसान नेता वीएम सिंह ने राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा कि, उन्होंने सरकार के सामने किसानों के हित में कोई बात नहीं उठाई. हम सिर्फ समर्थन देते रहे और कोई वहां नेता बनते रहे, ये हमारा काम नहीं है. मैं बड़े दर्द से कहता हूं कि आंदोलन खड़ा करने का काम वीएम सिंह का था. हम इसलिए नहीं आए थे कि देश को अपने आप को और 26 जनवरी को बदनाम करें. हम इसलिए आए हैं क्योंकि जब वापस जाएं तो धान का पूरा रेट मिले, गन्ने का रेट मिले, एमएसपी मिले.
वीएम सिंह ने कहा कि, हमारे सभी साथी आज-कल में यहां से निकल जाएंगे. उन्होंने कहा कि, हर हिंदुस्तानी को ये फैसला लेना होगा कि कोई ऐसी चीज न हो, जिसमें आंदोलन को ठेस पहुंचे, जिसमें किसान और हिंदुस्तान को ठेस पहुंचे. मैंने अपने साथियों के साथ चार मीटिंग की हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने ये फैसला लिया. वीएम सिंह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के किसानों को कहना चाहता हूं कि जितना इस साल धान बिका है, उससे दोगुना अगले साल बिकेगा. इसके लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा.
आपको बता दे कि किसानों के बेकाबू होने और सैकड़ों लोगों के लाल किला परिसर में दाखिल होने के बाद कृषि क़ानूनों के खिलाफ़ किसान आन्दोलन चलाने वाली शीर्ष संस्था संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने इसकी ठीकरा समाज-विरोधी तत्वों पर फोड़ा है. उन्होंने इसपर दुख जताया है और इसकी निंदा भी की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों से दूरी बना ली और कहा कि उपद्रव समाज-विरोधी तत्वों ने की जो किसानों के बीच घुस आए थे.
गणतंत्र दिवस पर किसानों की रैली के बेकाबू हो जाने और आईटीओ, लालकिला और नांगलोई समेत दिल्ली में कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है. उनका कहना है कि लाल किले पर जाने की हमारी कोई योजना नहीं थी और न ही कोई हमारी कोई झंडा फहराने की योजना थी, जिसने झंडा फहराने की कोशिश की उसका इलाज करो. तिरंगे का कोई अपमान नहीं कर सकता. 5 बजे तक दिल्ली खाली हो चुकी थी.
उन्होंने कहा रात को भी हमने पुलिस को कुछ लोगों को सौंपा जिन्होंने पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की थी. उन्हें ये आंदोलन और स्थान छोड़ना पड़ेगा. उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे. टिकैत ने आगे कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए कि जो रूट पुलिस ने दिया उस पर बैरिकेड्स होंगे और दिल्ली जाने वाला रास्ता खुला होगा, ये साजिश किसने रची. दिल्ली में किसानों को किसने जाने दिया, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा जो रास्ता दिया गया था, जिस पर किसान जा रहे थे, उस पर पक्कीबैरिकेटिंग और अपनी फोर्स भी रखोगे और वाटर केनन भी. दिल्ली वाला रास्ता खुला रखोगे, इसका गणितबाज कौन है, हमें तो उससे मिलना है. टिकैत ने येआरोप भी लगाया कि कितने किसानों के ट्रैक्टर तोड़े गए, ये नहीं दिखाया गया. करीब 400 ट्रैक्टर-गाड़ियां तोड़ी गईं.
The post राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -