- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsथानाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर वकील धरने पर बैठे

थानाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर वकील धरने पर बैठे

- Advertisement -

श्रीमाधोपुर. स्थानीय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत के व थानाप्रभारी राजेन्द्र यादव के बीच रास्ते में वाहन खड़ा करने के मामले को लेकर हुई कहासुनी के बाद सीआई द्वारा शेखावत के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाकर अभिभाषक संघ के वकील बुधवार को धरने पर बैठ गए। सीआई को थाने से हटाने की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन न्यायालयों के कार्य का स्थगन कर दिया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट शेखावत ने सीआई यादव के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए बताया कि वे न्यायालय परिसर में आ रहे थे तो रास्ते में उपखंड कार्यालय के बाहर अपनी गाड़ी को साइड में लगाकर तथा स्टार्ट गाड़ी में अपने क्लाइंट को बैठाकर एसडीएम के पास न्यायिक कार्य के लिए गए हुए थे। इसी दौरान श्रीमाधोपुर थानाप्रभारी सीआई राजेन्द्र यादव ने गाड़ी को घेर लिया तथा यातायात जाम करने की बात कहकर उनकों थाने में बंद करने की धमकी देते थाने चलने की बात कही तथा भीड़ इक_ी कर उनकी गरिमा को क्षति पहुंचाई तथा अभद्रता की। जबकि उनकी गाड़ी के कारण कोई ट्रेफिक बाधित भी नही हुआ था। एडवोकेट शेखावत ने सीआई पर अवैध वसूली के आरोप जड़ते हुए कहा नया एक्ट अभी लागू ही नही हुआ लेकिन ट्रेफिक एक्ट में जुर्माने ज्यादा हो रहे हैं। अभिभाषक संघ ने पूर्व बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र जाखड़ के खिलाफ फतेहपुर पुलिस थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करने, पूर्व में बार संघ के सदस्य एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह सामोता के साथ सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत के द्वारा अभद्रता करने के मामले में भी कार्रवाई नही होने पर आक्रोश जताया। मामले में श्रीमाधोपुर अभिभाषक संघ के वकीलों ने न्यायालय परिसर में न्यायिक कार्यो का कार्य स्थगन का निर्णय लेते हुए धरना देना शुरू कर दिया। अभिभाषक संघ ने सीआई एवं सब इंस्पेक्टर को श्रीमाधोपुर पुलिस थाने से हटाने की मांग की है। अभिभाषक संघ का कहना है कि जब तक उक्त पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण नही होगा तब तक वकील न्यायालयों में कार्य का स्थगन रखेंगे।एक माह में चोरी की तीसरी वारदातसीकर. कस्बे में मंगलवार को एक परिवार की दो बकरियां चोरी हो गई। इस प्रकार की एक ही महिने में यह तीसरी वारदात है। जानकारी के अनुसार पहली वारदात राजेन्द्र सिंह शेखावत के सूने मकानों के ताले तोड़े गये जिसमें कुछ सामान चोरी हो गया था। दूसरी वारदात रामचन्द्र कुमावत के दुकानों का ताला तोड़ा गया किन्तु सेन्ट्रल लोक नहीं टूटने से सामान चोरी होने से बच गया। तीसरी वारदात इसी महीने की सीताराम वर्मा के घर से दो बकरियां चोरी हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों से मिलीभगत के चलते उपरोक्त सभी मामलों में पुलिस थाने के कर्मचारियों ने प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -