- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदो पक्षों में लाठी भाठा जंग, 12 घायल

दो पक्षों में लाठी भाठा जंग, 12 घायल

- Advertisement -

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के न्यू रेलवे कॉलोन में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी भाटा जंग हो गई। घटना में करीब 12 जनें घायल हो गए। जिन्हें पलसाना के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल होने पर उनमें से दो जनों को सीकर रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि दोनों ही पक्षों की ओर से अभी पुलिस को किसी प्रकार की रिपोर्ट नही दी गई है।
ये है मामलाजानकारी के अनुसार न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी मखनलाल गवारिया और ओमप्रकाश गवारिया के परिवार के लोगों के बीच रात करीब आठ बजे किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच लाठी भाठा जंग शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष के शिवम, सुरेश, मोनू, प्रियंका, आरती, शांति व अमित को चोटे आई। वहीं दूसरे पक्ष के संतरा, प्रवीण व मोंटी भी घायल हो गए। बाद में सभी को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्षों के एक एक जने सुरेश व मोंटी को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया। सूचना पर रानोली थानाधिकारी कैलाशचन्द यादव भी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अभी दोनों ही पक्षों की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नही करवाई गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
सरस डेयरी ने बढ़ाई दूध की खरीद दरें, पशुपालकों को होगा फायदापलसाना. सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना ने दूध की खरीद दरों में बढ़ोतरी की है। जिससे पशुपालकों को कोरोनाकाल के बाद आर्थिक सबल मिलेगा। डेयरी एमडी केसी मीणा ने बताया कि डेयरी ने दूध की खरीद दरों में बढ़ोतरी कर किसानों को आर्थिक सबल प्रदान किया है। एमडी ने बताया कि डेयरी की ओर से दूध की खरीद दरों में बीस रुपये प्रति किलोग्राम फैट व एक रुपये बोनस की वृद्धि की गई है। जिससे डेयरी अब किसानों का दूध 560 रुपये प्रति किलोग्राम फैट व ढाई रुपये बोनस की दर से खरीद करेगी। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से प्रति लीटर दूध पर दो रुपये राज्य सरकार की ओर से देय प्रोत्साहन राशि पूर्व की तरह यथावत रहेगी। इससे पहले डेयरी की ओर से 540 रुपये प्रति किलोग्राम फैट व डेढ़ रुपये बोनस की दर से दूध की खरीद की जा रही थी। बढ़ी हुई दरें 11 जुलाई से लागु होगी। दरों में बढ़ोतरी के बाद पशुपालकों को प्रति लीटर करीब दो रुपये का फायदा होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -