- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsश्रीमाधोपुर का है लाल जिसके लिखे गाने पर अरमान मलिक ने यूट्यूब...

श्रीमाधोपुर का है लाल जिसके लिखे गाने पर अरमान मलिक ने यूट्यूब पर सिर्फ पांच घंटे में ही बटोरे 11 लाख व्यूअर

- Advertisement -

श्रीमाधोपुर. कस्बे के युवा कलाकार कुणाल वर्मा बतौर गीतकार बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं। कुणाल वर्मा द्वारा लिखा गया गाना टूटे ख्वाब शुक्रवार को रिलीज हुआ। गाने के बोल है एक चीज़ चन्ना तेरे बाद रह गयी, खो गयी है तू, तेरी याद रह गयी, करना मैं की, इस दिल दा मेरे, सासें तो मेरी तेरे नाल रह गयी। रिलीज के साथ ही गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया और रिलीज होने के करीब पांच घंटे में ही गाना 11 लाख से अधिक बार देखा गया। इस गीत में अरमान मलिक और अदिति हुंडिया हैं व गीत को अरमान मलिक ने गाया है, जिसे सॉन्गस्टर द्वारा संगीतबद्ध किया गया है व वीडियो का निर्देशन डायरेक्टर शशिबी ने किया है। कुणाल का बचपन से संगीत और राइटिंग में रुझान था। फिल्मकार महेश भट्ट की फिल्म हमारी अधूरी कहानी का एक गाना हा हंसी बन गए , फिल्म 1920 लंदन में गुमनाम है कोई गाना, हाफ गर्लफ्रेंड, शादी में जरूर आना, रेस थ्री, सिम्बा, अमावस जलेबी, इमरान हासमी की फिल्म चीट इंडिया सहित 10 बॉलीवुड फिल्मों के गीत लिख चुके हैं।नारद मोह मंचन से शुरू हुई रामलीलानीमकाथाना. उपखंड के गांव टोडा में गुरुवार से रामलीला का मंचन किया गया। उद्घाटन आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन तिवाड़ी ने किया। रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। रामलीला के पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया। डॉ. तिवाड़ी ने रामायण पर 21 हजार रुपए भेंट किए। इस दौरान ओमप्रकाश सारस्वत, पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रोहिताश शर्मा, महिपाल सिंह, कैलाश चंद शर्मा, सीताराम कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।अजीतगढ़. कस्बे के मुख्य चौपड बाजार मे मंगलवार से शुरू हुई रामलीला मंचन के तीसरे दिन रामजन्म हुआ। नवयुवक रामलीला नाट्य कला मण्डल के अध्यक्ष पं.जुगलकिशोर शर्मा ने बताया कि 1976 से नवयुवक रामलीला नाट्य कला मण्डल के कलाकारों रामलीला का मंचन कर रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -