- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsश्याम दरबार में देशभर से आए लाखों श्रद्धालु

श्याम दरबार में देशभर से आए लाखों श्रद्धालु

- Advertisement -

खाटूश्यामजी .बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेले का रविवार को बाबा के जयकारों व अरदास के साथ समापन हुआ। मासिक मेले में देशभर से उमड़े लाखों श्रद्धालुओं ने कुलदेवता व आराध्यदेव के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। रविवार द्वादशी के दिन भक्तों ने बाबा श्याम को खीर चूरमें का भोग लगाया। मेले में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने थाना प्रभारी शीशराम ओला के सहयोग से भक्तों को सुगमता से दर्शनों के लिए माकूल व्यवस्था की गई। इससे पहले एकादशी की रात्रि को रातभर आयोजनों का सिलसिला जारी रहा। खाटूधाम की धर्मशालाओं व विश्राम भवनों में भक्तों ने बाबा की जोत जलाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के नामीगिरामी गायकों ने सुमधुर भजन गाकर श्याम को रिझाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।गीता जयंती पर निकली शोभायात्राश्रीमाधोपुर. कस्बे में रविवार को गीता जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे कस्बा गीतामयी हो गया। सीकर बाजार स्थित गीता भवन से सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सत्संग एवं जीवंत झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। गीता भवन में गीता पाठ का आयोजन हुआ। शोभायात्रा के गीता भवन पहुंचने पर आरती हुई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर हरिप्रसाद गोकुलका, कृष्ण गोकुलका, मुरारी न्यारिया, लोकेश कयाल, अरविंद कयाल,सागरमल हलवाई सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।सेवादार दे रहे स्वच्छता का संदेश खाटूश्यामजी. स्वच्छता सेवादल के सदस्य श्याम नगरी में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। सत्यनारायण प्रधान बागड़ा ने बताया कि सेवादल में देशभर के करीब तीन सौ लोग जुड़े हुए हैं जो फाल्गुन मेले व प्रत्येक मासिक मेले में झाडू लगाकर, कचरा बीनकर और सुलभ शौचालयों व नालियों की साफ सफाई कर रहे है। सदस्य श्रद्धालुओं को खाटूधाम को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील भी करते है। दल में संजय सैनी, गीता व जीतू माली गुरूग्राम, मनीष गर्ग हिसार, विकास गुप्ता व राहुल बेरी, सुरेश अडूकिया हैदराबाद, विनोद इंदौर, हिमांशु भारद्वाज फारूखनगर शामिल हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -