- Advertisement -
HomeNewsलखीमपुर- बुरी तरह घिरती नजर आ रही है योगी सरकार

लखीमपुर- बुरी तरह घिरती नजर आ रही है योगी सरकार

- Advertisement -

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की निंदा करते हुए इसे जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसी स्थिति करार दिया. उन्होंने कहा यूपी में आज वैसी ही स्थिति हो गई है. शारद पवार ने मंगलवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा, जलियांवाला बाग में जैसे स्थिती थी, वैसी आज यूपी में हो गई है.
शारद पवार ने कहा, किसान ये भूलेगा नहीं. केंद्र सरकार को असंतोष का सामना करना पडेगा. बीजेपी सरकार के काफिले ने किसानों की हत्या की है. किसानों की हत्या के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार जिम्मेदार है. वहीं इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए शरद पवार ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के सीटींग जज की कमिटी स्थापित कर के जांच होनी चाहिए. सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें किसान भी शामिल हैं. उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीमपुर आ रहे थे, इसके खिलाफ किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.
इस घटना को लेकर एनसीपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवाद, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, एमआइएम सहित कई विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं. पीड़ित परिवार को मुआवजे और नौकरी देने के साथ सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की जा रही है.
बता दे कि हिंसा वाले दिन मंत्री अजय मिश्र ने दावा किया था कि उनका बेटा वहां नहीं था. घर पर दंगल का आयोजन कर रहा था. वे खुद डिप्टी CM केशव मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे. यदि कोई साबित कर दे तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सवालों के घेरे में है. इस बीच उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
आशीष मिश्रा ने कहा कि यूपी की कानून-व्यवस्था पर भरोसा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आशीष मिश्रा ने कहा, हमारा एक कार्यकर्ता निकलकर भागा. उसने हमें पूरा मामला बताया. हमारे चार कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. गाड़ी को आग लगा दी गई. मैं घटना स्थल पर नहीं था. मैं सुबह 9 बजे से ही दंगल स्थल पर था, वहीं कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ था.
The post लखीमपुर- बुरी तरह घिरती नजर आ रही है योगी सरकार appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -