- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकवायद: कर्मचारी लगाए,   ओपीडी के बाद भी खुलेगी लैब

कवायद: कर्मचारी लगाए,   ओपीडी के बाद भी खुलेगी लैब

- Advertisement -

सीकर। जिले के सबसे बडे कल्याण अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और जांच योजना का शुक्रवार से दायरा बढ़ जाएगा। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को बैड पर दवा और जांच के सैम्पल सहित रिपोर्ट लाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए तीन कर्मचारियों को जिम्मेदारी सोंपी है जो सभी वार्डों में जाकर सेम्पल एकत्र करेंगे और इन सैम्पल को जिला लैब में देकर आएंगे और वहां से ली गई रिपोर्ट को मरीज के बैड तक पहुंचाएंगे। वहीं कल्याण मेडिकल कॉलेज से लैब टेक्निशियन शुक्रवार से ओपीडी के बाद मरीजों के सैम्पल लेंगे और दो पारी में होने वाली जांच के कारण मरीजों को अगले दिन रिपोर्ट दिखाने के लिए आने से निजात मिल जाएगी। ट्रोमा में तुरंत प्रभाव से फिजिसियन व सर्जन की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके साथ साथ 24 नि:शुल्क दवा की दुकान संचालित की जा रही है ।
दस चिकित्सकों की जांच शुरूकल्याण अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से निजी अस्पतालों में जाकर मरीज देखने और सर्जरी करने को लेकर जांच शुरू कर कर दी गई है। जांच के लिए प्रबंधन को दस चिकित्सकों की सूची मय दस्तावेज दे दी गई है। इन चिकित्सकों की विशेष निगरानी के लिए प्रबंधन को जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -