- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsजानिए... शेखावाटी के इस इलाके में 88 दिनों से धरना क्यों है...

जानिए… शेखावाटी के इस इलाके में 88 दिनों से धरना क्यों है जारी

- Advertisement -

नीमकाथाना. समपार फाटक संख्या 76 के नीचे डबल अंडरपास बनाने, पुलिया के दोनो तरफ सर्किल निर्माण एवं आरओबी का विस्तार कर कोतवाली की तरफ नयाबास रोड की तरफ उतारने को लेकर बुधवार को 88वें दिन भी कर्मिक अनशन एवं धरना जारी रहा। आमरण अनशन पर बुधवार को 10वें दिन भी अन्नत मुकेश बणियां,भगवत सिंह, पूर्व उपसरपंच किशोर डांगी अनशन पर बैठे रहे। अनशनकारी सुभाष शर्मा की मंगलवार को तबियत खराब होने से उन्हे उपचार के लिए चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। आमरण अनशन पर बैठे साथियों के समर्थन में संघर्ष समिति के संयोजक सांवलराम यादव तथा डॉ जवाहर सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए। साथी अनशनकारी सुभाष शर्मा की तबियत बिगडऩे के कारण धरना स्थल पर संघर्ष समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया। बुधवार सुबह 11.30 बजे जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र में लोग शामिल हुए। महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया एवं लगातार संघर्ष करने का सकंल्प लिया। सभा को संबोधित कर रहे वक्ताओं ने कहा कि डबल अंडरपास शुरू नहीं होने से क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। लेकिन नगर पालिका अपनी मनमानी करने में पीछे नहीं हट रही है। गिर रहा स्वास्थ्य अनशनकारियों का लगातार स्वास्थ्य गिरता जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार आगे आने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे है। सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल ने नगर पालिका की लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि डबल अंडरपास बनने से केवल संघर्ष समिति को फायदा नहीं मिलेगा। सांवलराम यादव ने 17 जून से शुरू हुए से आज तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बावड़ी में रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों में रोषबावड़ी. ग्राम पंचायत बावड़ी के एनएच-52 पर स्थित बावड़ी बस स्टेण्ड पर रोडवेज बसें नहीं रुकने पर करीब 60 से अधिक यात्रियों ने प्रदर्शन किया। यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय रींगस की तरफ जाने के लिए रोडवेज बसों को हाथ देने के बावजूद भी रोडवेज बसों को नहीं रोक रहे हैं। जिससे स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को हाईवे के किनारे खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो सकता है। यात्रियों ने बताया कि सुबह रोडवेज बस नहीं रूकने से स्कूल व कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, फैक्ट्रीयों में मजदूरी करने वाले ग्रामीण व बच्चे समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में मौजूद यात्रियों व छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -