आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन है और इस अवसर पर देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि चमकाने का प्रयास शुरू कर दिया है. बीजेपी की तरफ से यह प्रयास देश के प्रमुख अखबारों में भी दिख रहा है. इसके अलावा बीजेपी के सोशल मीडिया पर भी इसकी छाप दिख रही है.
अखबारों में बड़े-बड़े लेख छपे हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान सुधारक और स्वप्न दृष्टा तक बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी शासित राज्यों में बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए हैं अखबारों में और इन विज्ञापनों की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की तमाम नाकामियों को ढक कर छवि सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.
कोरोना का टीकाकरण भी रिकॉर्ड स्तर पर करने का बीड़ा उठाया है बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में. हालांकि यह देश की जनता का सवाल है उसकी जान का सवाल है और इसका किसी के जन्मदिन से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए था. लेकिन बीजेपी टीकाकरण अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से जोड़ रही है.
बीजेपी के टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्वप्न दृष्टा और महान सुधारक बताया गया है. इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य, टीकाकरण, खेल, महिला विकास, संस्कृति और आर्थिक विकास के दावे किए गए हैं.
Birthday greetings from the entire nation to India’s Pradhan Sevak PM Shri @narendramodi!#HappyBdayModiji pic.twitter.com/775hqtBfLr
— BJP (@BJP4India) September 17, 2021
हालांकि देश के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है वह पिछले दिनों महामारी मे पूरे देश ने देखा है और दुनिया ने भी भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को देखा है. इसके साथ-साथ जहां तक महिला विकास की बात है तो महिलाओं को लेकर बीजेपी और आरएसएस के नेताओं की टिप्पणियां किसी से छुपी हुई नहीं है. और जहां तक टीकाकरण का सवाल है तो वैक्सीन की कमी के कारण पिछले दिनों टीकाकरण का क्या हाल था वह भी पूरे देश ने देखा है.
बीजेपी की तरफ से जो वीडियो साझा किया गया है उसमें भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के प्रयास की बात की गई है. ऐसा तब है जब तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार की जबरदस्त आलोचना हो रही है, खासकर देश की खराब आर्थिक हालात के लिए सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है. विश्व बैंक से कर्ज भी लगातार बढ़ता जा रहा है मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का.
महामारी के नियंत्रण में फेल रही मोदी सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदतर व्यवस्था के लिए चौतरफा आलोचना झेल चुकी मोदी सरकार टीकाकरण को उपलब्धि के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है. जबकि स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा हाल था कि मोदी सरकार को अपनी छवि बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तक बदलना पड़ गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की आड़ में बीजेपी द्वारा जो प्रचार किया जा रहा है वह कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी किया जा रहा है. ताकि बीजेपी की तमाम नाकामियों को छुपाकर प्रचार के दम पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चुनाव जीता जा सके. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उत्तर प्रदेश की जनता अपनी बदहाली को भूल कर फिर से बीजेपी को वोट देगी?
यह वही बीजेपी की सरकार है जो कहती है कि पिछले 70 सालों में कुछ भी नहीं हुआ, जो कुछ भी हुआ है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद से अभी तक हुआ है. हालांकि यही मोदी सरकार पिछले 70 सालों द्वारा किए गए कार्यों और खड़ी की गई अर्थव्यवस्था के दम पर आज खुद का प्रचार कर रही है, पिछले 70 सालों में खड़ी की गई सरकारी कंपनियों को बेच कर खर्च निकाल रही है.
बीजेपी की सरकार पिछले 70 सालों की बात करती है. उन 70 सालों में कई बार बीजेपी के गठबंधन की भी सरकार रही है और जिसमें बीजेपी की तरफ से अटल बिहारी वाजपेई जैसे प्रधानमंत्री रहे हैं. लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार और पार्टी अपने खुद के महान नेता को भूलकर, उनकी सरकार में किए गए कार्यों को भूलकर, यह कहती है कि जो कुछ भी हुआ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हुआ है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर देश के युवा बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं. देश के युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का युवा बेरोजगार हुआ है और बेरोजगारी का एक पहाड़ खड़ा हुआ है, बेरोजगारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश के युवा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं और ट्विटर पर #NationalUnemploymentDay ट्रेड कर रहा है.
The post जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की आड़ में कैसे चमकाई जा रही है छवि appeared first on THOUGHT OF NATION.