- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news22 से खुलेगा खाटूश्यामजी मंदिर, कल से जीणमाता देगी दर्शन

22 से खुलेगा खाटूश्यामजी मंदिर, कल से जीणमाता देगी दर्शन

- Advertisement -

सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान का प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर 22 जुलाई को खुलेगा। जिला प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। मंदिर में अब भी दर्शन ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर ही होंगे। जो मंदिर कमेटी की वेबसाइट पर कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके श्रद्धालु ही करवा सकेंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले श्याम भक्तों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर टेस्ट की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की गई है। कलक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता व श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह, ट्रस्टी पृथ्वी सिंह चौहान तथा व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के अलावा सेनिटाइजेशन सरीखी कोरोना गाइडलाइन की सख्त पालना भी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए जरूरी शर्तों में शामिल की गई है।
रविवार व एकादशी पर नहीं होंगे दर्शनबैठक के मुताबिक ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर खाटूश्यामजी के दर्शन अब भी अलग अलग चरणों में ही होंगे। भीड़ की संभावना को रोकने के लिए रविवार, एकादशी व द्वादशी पर मंदिर के पट बंद ही रहेंगे। प्रसाद, फूलमाला व ध्वजा चढ़ाने पर भी रोक रहेगी।
116 दिन बाद खुलेगा मंदिरखाटूश्यामजी मंदिर के पट 27 मार्च को बंद हुए थे। कोरेाना की दूसरी लहर में लक्खी मेले की समाप्ति के अगले दिन ही मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था। ऐसे में 22 जुलाई केा अब 116 दिन बाद ही श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
जीणमाताजी में कल से होंगे दर्शन, सालासर में शुरूइधर, जीणमाता धाम में श्रद्धालु शनिवार से मां जीण भवानी के दर्शन कर सकेंगे। दर्शनों के लिए यहां ऑनलाइन पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रद्धालु सीधे मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर की व्यवस्थाओं की जांच के लिए शुक्रवार को एसडीएम अशोक रणवां भी जीणमाता पहुंचे। जिन्होंने मंदिर का मुआयना करने के साथ व्यस्वथाओं को लेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी चर्चा की। इससे पहले शेखावाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से सालासर बालाजी के पट एक जुलाई से खुल चुके हैं। जहां कोरेाना गाइडलाइन की पालना के साथ श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -