श्रीमाधोपुर. अक्सर अफसरों की क्लास लेने की वजह से चर्चा में रहने वाले श्रीमाधोपुर के भाजपा नेता झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को फिर अफसरों की जमकर क्लास ली। प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के हल्ला बोल प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे खर्रा को जब एसडीएम नहीं मिले तो पहले तो वे कार्यकर्ताओं के साथ बाहर सड़क पर बैठ गए। बाद में जब एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता वहां पहुंचे तो उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। कांग्रेसी नेताओं का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने एसडीएम को अपनी आत्मा व जमीन को नहीं मरने की नसीहत देते हुए उनकी तुलना थर्ड जेंडर से कर दी। जिससे नाराज एसडीएम गुप्ता एकबारगी वापस अपने चैंबर में चले गए। करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद वह ज्ञापन लेने बाहर आए। एसडीएम से पूर्व विधायक की बदजुबानी का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पालिकाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचने पर खर्रा ने ईओ को भी अपशब्द कहे थे। जो भी काफी विवाद का सबब बना था।प्रदेश आलाकमान के आह्वान पर श्रीमाधोपुर में भाजपा ने हल्ला बोल आंदोलन की शुरुआत जैन मंदिर से की। जहां कार्यकर्ता पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा व पालिकाध्यक्ष हरि नारायण महंत की अगुआई में इक_ा हुए। यहां से रैली के रूप में नारे लगाते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंचे। यहां एसडीएम के कांग्रेस नेता की मौजूदगी वाले गार्गी कार्यक्रम में पहुंचने की जानकारी पर प्रदर्शनकारियों का आक्रोश उबाल खा गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी बाहर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए और एसडीएम पर कांग्रेस समर्थन में कार्य करने का आरोप लगाते हुए विरोध करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के साथ श्रीमाधोपुर विधायक दीपेन्द्र सिंह के खिलाफ भी नारे लगाए। इसी बीच एसडीएम मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पूर्व विधायक व अन्य नेताओं ने खरी- खोटी सुना दी। जिससे वे नाराज होकर अपने कक्ष में लौट गए। भाजपाइयों के बाहर प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे। जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने एकबारगी ज्ञापन सौंप दिया। लेकिन, दूसरे ही पल कार्यकर्ता एसडीएम को ही मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इस पर तहसीलदार ने एसडीएम को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे।उपखंड अधिकारी के चेंबर में जाकर बैठने पर गुससाई महिला कार्यकर्ता उनके चैंबर में पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने पानी की मांग को लेकर एसडीएम को खरी खरी सुनाई। जिन्हें एसडीएम ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता बृज किशोर ढेनवाल को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर शांत करवाया।नीमकाथाना. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दौलतराम गोयल व फूलचंद गुर्जर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस झूठे वादों की सरकार है। वहीं कांग्रेस सरकार के शासन में अपराधी बेखौफ है और आमजन में भय है। इस दौरान प्रभुदयाल शर्मा, जेपी लोढ़ा, सुभाष निठारवाल, रामस्वरुप यादव, हरिप्रसाद ैसैनी, महेन्द्र सोमानी, पन्ने सिंह, चौथमल गर्ग, संजय संघी, बाबूलाल आदि थे।
- Advertisement -