- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatजयपुर केटरिंग का काम करने आया था कश्मीरी युवक, साथी के साथ...

जयपुर केटरिंग का काम करने आया था कश्मीरी युवक, साथी के साथ झगड़े में गंभीर घायल होने से मौत

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/जयपुर. शहर के हरमाड़ा थाना इलाके में साथी के साथ झगड़े में गंभीर घायल कश्मीरी युवक की गुरुवार देर रात को मौत हो गई। वह पिछले तीन दिन से एसएमएस अस्पताल में भर्ती था। जहां उपचार के दौरान उसने अंतिम सांस ली।

शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध की आशंका को देखते हुए हरमाड़ा थानाप्रभारी रमेश सैनी व पुलिस जाब्ता मोर्चरी पर मौजूद रहा।

थानाप्रभारी के मुताबिक मृतक बासित उर्फ गुलाम मुहनुद्दीन (19) कश्मीर में कुपवाड़ा का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय से जयपुर में अपने साथियों के साथ केटरिंग का काम करता था।

बताया जा रहा है कि 4 फरवरी को हरमाड़ा इलाके में एक मैरिज गार्डन में काम करते वक्त बासित की ही साथी केटरिंगकर्मी आदित्य कुमार निवासी उत्तरप्रदेश से किसी बात पर कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।जिसमें बासित के सिर में गहरी चोट आई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बीती देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह मामला हरमाड़ा थाना पुलिस तक पहुंचा। इस संबंध में मृतक बासित की साथी सूफिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद आदित्य को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ चल रही है।

पुलिस का कहना है कि आपसी झगड़े की वजह साफ नहीं हो सकी है।अनुसंधान जारी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बादमृतक युवक के साथियों के बयान लिए जाएंगे।

Kashmiri Youth Dies In Jaipur After Fight With His Friend

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -