- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकर्पूरचंद्र कुलिश जयंती: वरिष्ठजनों का सम्मान, पौधरोपण व साइकिल यात्रा से दिया...

कर्पूरचंद्र कुलिश जयंती: वरिष्ठजनों का सम्मान, पौधरोपण व साइकिल यात्रा से दिया संदेश

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचंद्र कुलिश की जयंती के मौके पर जिलेभर में शनिवार को कई आयोजन हुए। जिला मुख्यालय पर कई शिक्षण संस्थाओं में पौधरोपण, विचार गोष्ठी व वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ। नीमकाथाना में बेटियों ने साइकिल रैली के जरिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कार्यक्रमों की श्रंखला में बसंत विहार स्थित सीकर विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल, सांवली रोड स्थित एंजल्स एकेडमी व कुड़ली स्थित स्टेमफोर्ड स्कूल में पौधरोपण हुआ। मनसुख रणवा स्मृति संस्थान की ओर से राजकीय कामर्स कॉलेज में पौधे लगाकर विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया गया। राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में विचार गोष्ठी हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में राजस्थान पत्रिका का कोई सानी नहीं है।
बुजुर्ग बोले, पत्रिका समाचार पत्र विश्वसनीयराजस्थान पेंशनर्स मंच की ओर से एसके स्कूल के मारू हॉल सभागार में 21 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्गों ने पत्रिका की विकास यात्रा को लेकर अनुभव बांटे। बुजुर्गों ने कहा कि पत्रिका के समाचार पूरी तरह विश्वसनीय होते हैं। बुजुर्गों ने पत्रिका संस्थापक कुलिश जी के पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान को भी याद किया।
सम्मान पाकर अभिभूत हुए वरिष्ठजनपेंशनर्स मंच, एबल एजुहब व नितिन इंटरप्राइजेज के सहयोग से हुए वरिष्ठजन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वरसिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता एसके स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पेंशनर्स मंच के अध्यक्ष सत्यनारायणसिंह पंवार, संरक्षक राधेश्याम मौर्य, रिटायर्ड आरएएस सज्जनसिंह शेखावत, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ चेतन जोशी, डॉ. मुकेश जोशी, एबल एजुहब के निदेशक सचिन जोशी, शिक्षाविद गोपीराम जांगिड़ थे। इस मौके पर वरिष्ठजनों को माला व शाल पहनाकर तथा मास्क व सेनेटाइजर प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार महावीर पुरोहित ने किया। समारोह में 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया तो वे भावविभोर हो उठे।
 
पौधे लगाकर लिया देखभाल का संकल्पकुलिश जयंती कार्यक्रम के तहत सांवली सर्किल स्थित एंजल्स एकेडमी में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों व स्टाफ ने पौधे लगाकर देखभाल का संकल्प लिया। इस मौके पर निदेशक जगदीश खरींटा ने बच्चों को पौधों का महत्व बताते हुए राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कुलिश जी के पत्रकारिता के योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कपिला खरींटा, सीमा शर्मा, चित्रा कंवर, गंगा कंवर, योगेंद्र चतेरा, विनिता शर्मा, ममता शर्मा, दशरथ मोहनपुरिया, मोहम्मद रेयान सहित काफी छात्र- छात्राएं मौजूद थे।पत्रिका समाज का सजग प्रहरीकुलिश जयंती कार्यक्रम के तहत बसंत बिहार स्थित सीकर विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल में पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक श्रवण हरितवाल ने पौधा लगाकर किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए आयोजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा बच्चों को पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर सुलतानसिंह, अशोक शर्मा, प्रकाश सैनी सहित काफी संख्या में स्टाफकर्मी मौजूद थे।
 
पत्रकारिता समाज का आइनाकुलिश जयंती कार्यक्रमों की श्रंखला में राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में पत्रकारिता में कुलिश जी के योगदान पर संगोष्ठी हुई। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रणवीरसिंह की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारिता को समाज का आइना बताते हुए समाज में सजग प्रहरी की निभाने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ चेतन जोशी ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता में कुलिश जी के योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप पिलानिया ने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान पत्रिका के समाचारों व सामग्री को निष्पक्ष व विश्वसनीय बताते हुए इसे मील का पत्थर की संज्ञा दी।इस मौके पर डा. सुनील शर्मा, डॉ प्रेणता गुप्ता, छात्र हितेश ढाका, रौनक कुमारी, जितेश, ज्योति जांगिड़, पंकज कुमारी, सुरेश, सीमा कुड़ी पूनम आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के बाद छात्र- छात्राओं ने कॉलेज परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे।
पौधे पर्यावरण के प्रहरी
कुलिश जयंती कार्यक्रम के तहत कुड़ली स्थित स्टेमफोर्ड स्कूल में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर स्टाफ व बच्चों ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शीला चौधरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रिका व कुलिश जी के योगदान की सराहना करते हुए पत्रिका को आयोजन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने बच्चों को पौधों की देखभाल करने व नियमित पौधे लगाने पर भी जोर दिया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य व छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
 
आयुष नर्सेज महासंघ ने मनाई कुलिश जयंती अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को कर्पूर चन्द कुलिश की जयंती मनाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने ग्राम दायरा में बेजुबान पक्षियों के लिये परिंडे लगाए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -