- Advertisement -
HomeNewsज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की ललकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की ललकार

- Advertisement -

ग्वालियर-चंबल की 16 सीटें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बनी हुई हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यहां अपना परचम फहराया था.
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए नेताओं के धुआंधार दौरे शुरू हो गए हैं.ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार का शंखनाद कल 18 सितंबर को होगा. उप चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ग्वालियर में 2 दिन बिताकर ग्वालियर चंबल में कांग्रेस का माहौल बनाएंगे.
इससे पहले ग्वालियर में सिंधिया और शिवराज का मेगा शो और उसके बाद सभा हो चुकी हैं. मेगा शो में बीजेपी ने 76 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था. बीजेपी के इस दावे के पलट अब कमलनाथ का मेगा शो होगा. इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ सिंधिया और शिवराज के आरोपों का खुलकर जवाब देंगे. फोकस ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर है.
पिछले विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल में ज़बरदस्त जीत हासिल कर चुकी कांग्रेस इस बार भी अपना झंडा फहराता देखना चाहती है. कमलनाथ का ग्वालियर दौरा रोड शो से शुरू होगा. 17 किलोमीटर लंबे रास्ते पर शो के बाद वो ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ उनकी मुलाकात होगी. इसमें ग्वालियर चंबल की 16 सीटों के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार करेगी.
पूर्व CM का निर्धारित कार्यक्रम: दोपहर 12.30 बजे मेगा रोड शो गवालियर विमानतल से डीडी नगर चौराहा, पिंटो पार्क, गोले का मंदिर, बिरला नगर पुल, तानसेन नगर से होते हुए महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर माल्यार्पण. शाम 4:00 बजे से होटल सेंट्रल पार्क, ग्वालियर पर प्रतिनिधि मंडलों, प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात.
19 सितंबर को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात 10:30 बजे- होटल सेंट्रल पार्क, ग्वालियर में पत्रकार वार्ता 11:00 बजे- फेसिलेटन सेंटर, मेला ग्राउंड, ग्वालियर में ग्वालियर और डबरा क्षेत्र के मंडलम-सेक्टर इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक. बाद में जिला अध्यक्ष के साथ बैठक.
इसके अलावा आपको बता दे कि कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर बीजेपी तंज कस रही है.कमलनाथ सरकार में 15 महीने मंत्री रह चुकी इमरती देवी अपनी ही पुरानी सरकार के लिए कह रही हैं कि कमलनाथ सरकार ने विकास कार्य नहीं किए. अब ग्वालियर का दौरा बेमानी है. कमलनाथ का मेगा शो ग्वालियर की जनता पसंद नहीं करेगी और उपचुनाव में सभी 28 सीटें बीजेपी जीतेगी.
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले अब सामाजिक संस्थाओं ने भी खुलकर अपनी आवाज को बुलंद करना शुरू कर दिया है. उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी के नाम लगभग तय होने के बाद प्रदेश के यादव समाज ने कांग्रेस  पार्टी से यादवों को टिकट देने की मांग की है. भोपाल में हुई यादव महासभा की बैठक के बाद यादवों ने यादव बाहुल्य 3 सीटों पोहरी, बड़ा मलहरा और मुंगावली पर यादव चेहरे को टिकट देने की मांग उठाई है.
यादव समाज का कहना है कि उपचुनाव में यादव समाज को तवज्जो देने के लिए जरूरी है की यादव चेहरे को पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करें.यादव महासभा के मुताबिक प्रदेश की 3 सीटों पर यादव समाज सबसे ज्यादा वोटर हैं,जो कि निर्णायक भूमिका निभाने का काम करेंगे. यदि कांग्रेस पार्टी यादव चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाती है तो पूरा यादव समाज सभी उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का काम करेगा.
यादव समाज के प्रदेश महासचिव शेर सिंह यादव और जिला अध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने कहा है कि उन्होंने यादव समाज की भावनाओं से पीसीसी चीफ कमलनाथ को अवगत करा दिया है. साथ ही पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री सचिन यादव से अभी यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है और अब फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है.
वहीं उपचुनाव में यादव चेहरे को उम्मीदवार बनाने की मांग पर कांग्रेस ने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी में सत्ता और संगठन में यादवों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलती रही है. पिछली कांग्रेस सरकार में तीन यादव चेहरों को मंत्री बनाया गया था. ऐसे में यादवों की उपेक्षा कांग्रेस पार्टी में नहीं होती है. एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव के मुताबिक पार्टी के सर्वे में जिस सीट पर यादव चेहरा जिताऊ उम्मीदवार निकल कर आएगा, उसे टिकट दिया जाएगा.
The post ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की ललकार appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -