- Advertisement -
HomeNewsकलाल समाज ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

कलाल समाज ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

- Advertisement -

उदयपुर. सलूम्बर. नगर के सेरिंग तालाब पर सोमवार को क्षेत्र के मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज की बैठक (meeting)हुई। इसमें समाज के लोगों ने पिलादर के रमेश हत्याकांड मामले (murder case) की उच्च स्तरीय (high level)निष्पक्ष जांच (investigation)की मांग (demand)रखी। जावर माइंस थाना क्षेत्र के पिलादर गांव में पिछले दिनों रमेश पटेल की हत्या (murder)कर दी गई थी। बैठक में सर्व कलाल समाज ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी। बैठक के बाद समाजजन उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन (memoranda)देकर सीबीआई (cbi)जांच कराने की मांग की।मंदिर में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी मांगसलूम्बर. सलूंबर नगर के बाबा रामदेव लक्ष्मी नारायण मंदिर में तीन माह पूर्व हुई चोरी के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर खटीक समाज ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। नगर में स्थित बाबा रामदेव लक्ष्मी नारायण मंदिर में 3 माह पूर्व ताला तोड़कर भगवान के चांदी का छत्र, मुकुट, चांदी के कड़े, कर्ण फूल, कंदोरा, चक्रवर्ती चक्र, बाबा रामदेव के दो मुकुट, भाला सहित चांदी के आभूषण अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। मंदिर परिसर में ही स्थित हनुमानजी मंदिर के गेट के दरवाजे का ताला टूटा मिला था। खटीक समाज ने सलूंबर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को पकडऩे की मांग की थी लेकिन 3 माह बाद भी चोरों का पता नहीं लगने पर समाजजनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर चोरों का पता लगा कर आभूषण बरामद करने की मांग की।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -