- Advertisement -
HomeNewsपत्रकार रजत शर्मा ने आखिर ट्वीट डिलीट किया

पत्रकार रजत शर्मा ने आखिर ट्वीट डिलीट किया

- Advertisement -

रजत शर्मा अक्सर झूठे दावे करके भाजपा समर्थकों और सत्ताधारी पार्टी भाजपा की तारीफें करके अपने दर्शकों के सामने गलत जानकारी रखते रहते हैं. बाद में उनकी किरकिरी भी होती है. चाहे वह तबलीगी जमात का मामला हो या फिर किसान आंदोलन का मामला, पिछले कुछ समय से रजत शर्मा लगातार गलत खबरें दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए हैं.
इस बार भी रजत शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे बाद में उन्हें बुरी तरीके से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. दरअसल रामदेव की कंपनी पतंजलि ने एक दवाई लॉन्च की थी और उस वक्त दावा किया गया था कि WHO द्वारा मान्यता प्राप्त यह दवा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बनाई गई है.
रामदेव ने भी अपनी तरफ से इस दवा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे और उसके बाद रजत शर्मा ने कहा था कि नए वायरस की आहट से पहले WHO ने रामदेव की दवा को मान्यता दे दी है और उसके बाद सत्ता समर्थक पत्रकार रजत शर्मा ने बाकायदा इस पर पूरी खबर तक दिखा दी और एक ब्लॉग तक लिख दिया.
अब जब WHO ने खुद आगे आकर कह दिया है कि उसने ऐसी कोई दवा को मान्यता नहीं दी है. तो आखिर में किरकिरी होने के बाद रजत शर्मा ने अपना ट्वीट और ब्लॉक दोनों डिलीट मार दिया है. NDTV के पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि रजत शर्मा को आख़िरकार वो ट्वीट डिलीट करना पड़ा जिसमें उन्होंने कोरोनिल को WHO की मान्यता मिलने का झूठा दावा कर दिया था.

रजत शर्मा को आख़िरकार वो ट्वीट डिलीट करना पड़ा जिसमें उन्होंने कोरोनिल को WHO की मान्यता मिलने का झूठा दावा कर दिया था। https://t.co/X3mYK4beJw pic.twitter.com/sZgNR2wNb8
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 21, 2021

बहरहाल, जिन दर्शकों के सामने रजत शर्मा ने रामदेव की दवा को लेकर डब्ल्यूएचओ की मान्यता का दावा किया है, क्या उसको लेकर रजत शर्मा कोई माफी मांगेंगे? फिलहाल ऐसा नजर आ नहीं रहा है. अब तो यह रजत शर्मा के दर्शकों को सोचना होगा कि, क्या वह झूठी और भ्रामक खबरें देखते रहेंगे या फिर इनका बहिष्कार करेंगे.
यहां सवाल यह भी उठता है कि, आखिर रजत शर्मा जैसे गोदी पत्रकार झूठी और भ्रामक खबरें दिखाने के बाद माफी क्यों नहीं मांगते? क्या डिलीट करने मात्र से ही उनकी गलती माफ की जा सकती है? दर्शकों के भरोसे को क्या सत्ता पक्ष और उसके समर्थक व्यापारियों और उद्योगपतियों के हाथों बेच दिया है इन लोगों ने?
The post पत्रकार रजत शर्मा ने आखिर ट्वीट डिलीट किया appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -