- Advertisement -
HomeNewsकांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी का बयान

कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी का बयान

- Advertisement -

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी पूरी ताकत दिखा रही है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल भी बना रहे हैं. बुधवार को उन्होंने हाथरस और बुलंदशहर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया.
इस दौरान गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. जयंत ने दो टूक कहा कि कांग्रेस के साथ रालोद का गठबंधन नहीं होगा. हालांकि. उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन को लेकर बात चल रही है.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला. जयंत ने कहा कि सरकार के विरोध में बोलने वालों की आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई कर रही है. जयंत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर भी केंद्र की सरकार को घेरा.
जयंत ने जनसभा में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को गिरफ्तार करना चाहिए था, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं किये गए और इसकी बजाय उन्हें दिल्ली बुलाया गया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें अपने बगल में बिठाया. इसके बाद उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देकर वापस भेज दिया ताकि वह किसानों को कुचलने और विरोध में उठने वाले स्वर को दबाने का अपना काम कर सकें.
जयंत ने कहा, एक कानून है यूएपीए, जिसका इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए किया जाता है. आज उसी कानून के इस्तेमाल से सरकार अपने विरोध में उठने वाले स्वरों को दबा रही है. जब से मोदी जी सत्ता में आए हैं, यूएपीए के तहत 8,300 मामले दर्ज किये गए हैं. यह कानून उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है जो सरकार के विरोध में बोलते हैं.
The post कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी का बयान appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -