- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsजन्माष्टमी कल: कई मंदिरों में मिलेगा खाटूश्यामजी का प्रसाद, सर्वपापहाली योग में...

जन्माष्टमी कल: कई मंदिरों में मिलेगा खाटूश्यामजी का प्रसाद, सर्वपापहाली योग में जन्मेंगे कन्हाई

- Advertisement -

सीकर. जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को आस्था व उल्लास से मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन की वजह से इस बार भी मंदिरों में सार्वजनिक जन्मोत्सव नहीं होंगे। घट घट के वासी कान्हा घर घर में जन्म लेंगे। कोरोना के खतरे को देखते हुए खाटूश्यामजी मंदिर के पट दो दिन के लिए बंद रहेंगे। दर्शनार्थी श्याम मंदिर कमेटी की वेबसाइट पर बाबा श्याम के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। खाटूश्यामजी के मंदिर का प्रसाद भक्तों तक पहुंचाने के लिए इस बार मंदिर कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है। मंदिर का प्रसाद इस बार कस्बे के विभिन्न मंदिरों में भेजा जाएगा। जहां नजदीकी श्रद्धालु पहुंचकर बाबा श्याम का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव में बाबा श्याम को पंचामृत से स्नान करवाकर पंजरी का भोग लगाया जाएगा।
सर्वपापहारी योग में मनेगी जन्माष्टमीजन्माष्टमी का पर्व इस बार सर्वपापहाली योग में मनेगा। पंडित दिनेश मिश्र ने बताया कि अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग से जयंती योग बन रहा है। जब मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र का योग होता है तब सर्वपाप को हरने वाली जयंती योग से युक्त जन्माष्टमी होती है। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार द्वापर में जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, उस समय भी जयंती योग पड़ा था। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना का विशिष्ट काल तथा अष्टमी तिथि 30 अगस्त को मिल रही है। 30 अगस्त को अष्टमी तिथि तथा महानिशिथकाल का योग रात्रि 11 बजकर 41 मिनट से रात 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। यह भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के लिए विशेष फलदायी रहेगा।
गोपीनाथ मंदिर में नहीं होगा प्रसाद वितरणसीकर शहर में सुभाष चौक स्थित गोपीनाथजी के मंदिर में भी इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। जन्मोत्सव पुजारी परिवार की मौजूदगी में ही होगा। जिसमें बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। मंदिर पुजारी ने बताया कि जन्मोत्सव के दौरान मंदिर के बाहरी पट बंद रहेंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -