- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharat1 लीटर पेट्रोल से 121 किमी चलने वाली सिंगल सीटर कार 31...

1 लीटर पेट्रोल से 121 किमी चलने वाली सिंगल सीटर कार 31 छात्रों ने बनाई , एक साल का वक्त लगा

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी केऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 31 छात्रों की टीम ने 1 लीटर पेट्रोल से 121 किलोमीटर का सफर तय करने वाली सिंगल सीटर कार बनाई है। कार का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया गया है, जो कि 19 से 22 नवंबर तक बेंगलुरू में आयोजित होने जा रही शैल इको मैराथन इंडिया में प्रदर्शित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में कार की क्षमता को जांचा परखा जाएगा, यदि यहां सफलता मिलती है, तो उक्त कार एशिया शैल ईको मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

फ्यूल एफिशेंसी की दृष्टि से उम्दा इस कार को डिजाइन करने में पूरा एक साल का समय लगा है।पॉकेट मनी से जुटाई राशिटीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पॉकेट मनी से कार बनाने के लिए राशि जोड़ी, करीब ढाई से तीन लाख रुपए के बीच कार की लागत आई है।

पिछले साल जनवरी में इस कार को डिजाइन करना शुरू किया था। इसकी बॉडी बेहद हल्की कार्बन फाइबर और एल्यूमिनियम की बनी है। जबकि इंजन 50 सीसी का है। यह समतल सड़कों पर चलने में सक्षम है।

मुझे स्टेरिंग की जिम्मेदारी मिली थी:हरदित्य

अजमेर के हरदित्य सिंह ने बताया, कार को बनाने में पूरी टीम का अहम योगदान है। टीम कैप्टन फतेह मोहम्मद सलीम सुबह से शाम तक रोजाना अपनी टीम के साथ इसे बनाने में जुटे रहे। कई बार असफल भी हुए। अब कार बनकर तैयार है। इसमें चार डोमेन व्हीकल डायनामिक्स, पार्टरेन, इलेक्ट्रिकल और कॉर्पोरेट बनाकर सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। हरदित्य ने बताया कि व्हीकल डायनामिक्स डोमेन में रॉलकेज, स्टेरिंग, ब्रैक और शैल आदि का पार्ट है, जिसमें से उसे स्टेरिंग की जिम्मेदारी मिली थी।

सिंगल सीटर कार के साथ छात्र।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -