सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बरसात का दौर सोमवार को भी जारी है। जिले में सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में सुबह से छितराई बरसात हो रही है। जो रुक रुककर हल्की तो कहीं मध्यम गति से बरस रही है। सीकर शहर में ही बरसात सुबह से तीन पारियों में हो चुकी है। जिससे जगह जगह की कीचड़ होने के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है। इससे पहले शहर में बादलों की आवाजाही अल सुबह से ही शुरू हो गई थी। जिसके बीच में हल्की धूप भी खिलती रही। इसके बाद करीब 12 बजे बौछारें शुरू हुई। जो 10 से 15 मिनट तक तीन बार बरस चुकी है। समाचार लिखे जाने तक भी अंचल में बरसाती बादल छाए हुए हैं। जो आगे भी बरसात की संभावना बनाए हुए हैं।
जारी रहेगी बरसातइधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने सीकर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आगे भी बरसात जारी रहने के संकेत दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर,जयपुर शहर, दौसा,अलवर, टोंक, अजमेर,पाली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर,झुंझुनू, चूरू, बीकानेर,बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़,चित्तौडगढ़़, सिरोही,उदयपुर,राजसमंद, बाडमेर, जालौर,जोधपुर, धौलपुर, करौली,सवाई माधोपुर,भरतपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान दौसा,करौली,सवाई माधोपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ कुछ इलाकों में तेज बरसात भी हो सकती है।
इस मौसम सिस्टम से हो रही बरसातस्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात गुलाब कमजोर होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है। डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, गहरे दबाव के केंद्र और फिर पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्व मध्य और म्यांमार तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इससे राजस्थान के अलावा देश के कई इलाकों में आगे भी बरसात के आसार बने हुए हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -