- Advertisement -
HomeNewsमहाराष्ट्र में जो उठापटक चल रही है उसके हर पहलू को जानना...

महाराष्ट्र में जो उठापटक चल रही है उसके हर पहलू को जानना जरूरी है

- Advertisement -

शिवसेना को सरकार बनाने के लिए और अधिक समय देने से महाराष्ट्र के राज्यपाल ने इंकार कर दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल ने एनसीपी यानी शरद पवार की पार्टी को मंगलवार यानी आज रात 8:30 बजे तक का समय दिया है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने एनसीपी को राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते सरकार बनाने का न्योता दिया है, हालांकि यह समय भी ज्यादा नहीं है मंगलवार यानी आज रात 8:30 बजे तक एनसीपी को महाराष्ट्र के अंदर बहुमत साबित करना होगा, समर्थन देने वाले विधायकों और पार्टियों का पत्र महाराष्ट्र के राज्यपाल को सौंपना होगा.

एनसीपी को राज्य में सरकार बनाने का राज्यपाल की तरफ से न्यौता मिलने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है और उन्हें बताया है कि राज्यपाल की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता मिला है और वह शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं.

इससे पहले शिवसेना के पास यह मौका था और खबरें यह आ रही हैं कि कांग्रेस लगभग तैयार हो गई थी शिवसेना को समर्थन देने के लिए, लेकिन अचानक सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच फोन पर बात होती है और शरद पवार सोनिया गांधी को कहते हैं कि अभी समर्थन के बारे में मेरी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कोई बातचीत नहीं हुई है.

इससे पहले खबरें आ रही थी कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात होने वाली है और उनकी बातचीत भी हुई है, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह खबर गलत साबित हुई है ताजा खबरों के मुताबिक शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच कोई बातचीत इससे पहले नहीं हुई थी . इसी कारण शिवसेना राज्यपाल द्वारा दिए गए समय अवधि में सरकार नहीं बना पाई.

अब सरकार बनाने के लिए एनसीपी यानी शरद पवार की पार्टी के पास राज्यपाल के न्यौता दिए जाने के बाद कुल 24 घंटे का समय है. एनसीपी ने कहा है कि कांग्रेस से बात करके राज्यपाल को जवाब देगी.

सबसे पहले राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को आमंत्रित किया गया था, हालांकि भाजपा सरकार बनाने में नाकाम रही.अब भाजपा वेट एंड वॉच की मुद्रा में है.

एनसीपी नेता अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत अब हुई है, उन्होंने कहा है कि एनसीपी नेता मंगलवार को सबसे पहले कांग्रेस से चर्चा करेंगे उसके बाद शिवसेना के साथ बातचीत की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में संख्या बल के मुताबिक तीनों दल मिलकर ही सरकार बना सकते हैं और यह बात तय है.

सोनिया गांधी ने आज फिर पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है,जिसमें महाराष्ट्र में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.

आदित्य ठाकरे ने भी कहा है कि सरकार बनाने का दावा अभी खारिज नहीं हुआ है और हम भी सरकार बनाना चाहते हैं. ठाकरे ने कहा कि अन्य दलों से हमारी बातचीत जारी है और उनका समर्थन पत्र हासिल करने में वक्त लग रहा है. राज्यपाल ने अभी शिवसेना के दावे को खारिज भी नहीं किया है, अगर शिवसेना समर्थन पत्र लेकर दावे पेश करने जाती हो तो राज्यपाल उसे मौका दे सकते हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि, शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में बनने की पूरी संभावना नजर आ रही है.

आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर सोमवार को दिनभर माथापच्ची चलती रही. शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस ने अलग-अलग बैठकें कर सरकार गठन पर और समर्थन पर चर्चा की, हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

यह भी पढ़े : इस चुनाव में PM मोदी,अमित शाह के साथ जनता ने आरएसएस को भी कड़ा संदेश दिया हैं

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post महाराष्ट्र में जो उठापटक चल रही है उसके हर पहलू को जानना जरूरी है appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -