- Advertisement -
HomeNewsप्रधानमंत्री मोदी क्या इस वक्त पूरी तरीके से फ्री हैं?

प्रधानमंत्री मोदी क्या इस वक्त पूरी तरीके से फ्री हैं?

- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) हर वक्त टीवी पर नजर आते रहते हैं कभी गोदी मीडिया के जरिए तो कभी अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए. प्रधानमंत्री मोदी टीवी पर आने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. एक तरह से देखा जाए तो पिछले 7 साल से यही होता आ रहा है प्रधानमंत्री मोदी टीवी पर छाए रहते हैं.
एक लंबा दौर बीता है जब प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) लगातार अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं. क्योंकि एक के बाद एक चुनाव हुए हैं पिछले कुछ सालों में. और प्रधानमंत्री मोदी कभी चुनावी रैलियों के माध्यम से तो कभी मीडिया द्वारा उनका किए जा रहे हैं प्रचार के माध्यम से जनता की नजरों में बने रहते हैं टीवी पर. बात की जाए हाल ही की तो जिस वक्त खिलाड़ी ओलंपिक (Olympics) के लिए जा रहे थे उस वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) टीवी पर नजर आए थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से बात की थी और वापस आने पर उनके साथ आइसक्रीम खाने की भी बात की थी. इस तरह प्रधानमंत्री मोदी खिलाड़ियों के जरिए टीवी पर नजर आए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार चर्चा में बने हुए हैं अपने ट्वीट को लेकर. उन्होंने जो ट्वीट किया उसको जरिया बनाकर मीडिया लगातार प्रधानमंत्री मोदी को टीवी पर दिखा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने हॉकी टीम की जीत को लेकर ट्वीट किया था कि यह नया भारत है गर्वित भारत है.
खेलों में जीत को भी राजनीतिक इवेंट बना दिया है प्रधानमंत्री मोदी ने. अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या देश के प्रधानमंत्री मोदी इतना अधिक फ्री हैं कि उन्हें हर वक्त समय होता है टीवी पर आने का या फिर जिस क्षेत्र में, चाहे वह खेल का क्षेत्र ही क्यों न हो, कुछ अच्छा होता है तो उसका श्रेय लेने का और उस के माध्यम से खुद का प्रचार? जिस क्षेत्र में लाइमलाइट दिखे उसी का सहारा ले लेना यह देश के प्रधानमंत्री के लिए कितना सही है?
लगभग 135 करोड़ से ऊपर लोग इस देश में रहते हैं और उनके लिए काम करने वाले, उनके लिए नीतियां बनाने वाले, देश के युवाओं के पास रोजगार (Employment) हो इसके लिए काम करने वाले, देश के अंदर महंगाई कम हो इसको लेकर गहराई से चिंतन करने वाले, देश की कानून व्यवस्था (Law and order) सुदृढ़ हो इसके लिए लगातार मेहनत करने वाले के पास इतना समय कहां से होगा? इतना समय तो ऐसे व्यक्ति के पास ही हो सकता है जिसके पास कुछ काम ही ना हो या करना ही नहीं चाहता हो.
किसी भी क्षेत्र की सफलता को अपनी राजनीति से जोड़कर उसे राजनीतिक इवेंट बनाना कहां तक सही है? देश इस समय कई समस्याओं से जूझ रहा है, महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. छोटे-छोटे उद्योग बर्बाद हो चुके हैं. जनताा की गाढ़ी कमाई टैक्सस के रूप में वसूली जनता की गाढ़ी कमाई टैक्स के रूप में वसूली जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन हमारे घर के अंदर घुस कर बैठा हुआ है. किसान लगातार सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं.
इतनी समस्याओं के बावजूद और इससे भी कहीं अधिक समस्याओं के बावजूद क्या प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के पास इतना समय है कि वह हर वक्त टीवी पर आकर किसी भी क्षेत्र में मिली सफलता को राजनीतिक इवेंट में बदल कर खुद का और खुद की पार्टी का प्रचार करें? क्या प्रधानमंत्री मोदी के पास और उनकी पार्टी के पास देश की समस्याओं को हल करने का रास्ता है भी या फिर राजनीति इवेंट (Political event) के जरिए देश की जनता का ध्यान जनता की समस्याओं से हटाया जा रहा है? कब तक चलेगा यह सब कुछ?
The post प्रधानमंत्री मोदी क्या इस वक्त पूरी तरीके से फ्री हैं? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -