- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअनूठा विरोध: काले मास्क व साबुन बांटकर जताया सरकार के खिलाफ आक्रोश

अनूठा विरोध: काले मास्क व साबुन बांटकर जताया सरकार के खिलाफ आक्रोश

- Advertisement -

सीकर. वेतन विसंगति दूर करने और सरकार से हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ (Rajasthan patwar sangh) की ओर से सीकर में सोमवार को अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया। पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निम्मीवाल की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पिपराली सर्किल पर गांधीवादी तरीके से मास्क और हाथ धोने के साबुन बांटे। राज्य सरकार के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन में विरोधस्वरूप मास्क भी काले रंग के बांटे गए। जो सिर्फ जरुरतमंदों को ही दिए गए। निम्मीवाल ने बताया कि वेतन विसंगतियों को दूर करने व 2018 में हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर पटवार संघ गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 20 अक्टूबर तक गांधीवादी तरीके से ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। लेकिन, इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो रणनीति बनाकर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रामपाल, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जांगिड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य कालूराम, शायर मल मीणा, शंकरलाल, कपिल, तहसील अध्यक्ष हंसराज, शीशराम, रवि प्रकाश व मीडिया प्रभारी शीशराम, होशियार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने की सरकारी नौकरी व 50 लाख की मांगइधर, करौली के सपोटरा में श्रीराधा गोपाल मंदिर के पुजारी की जिंदा जिलाकर हत्या करने के मामले में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने भी सीकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा की अगुआई में प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें घटनाक्रम के सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक अदालत में मुकदमा चलाकर कार्रवाई करने, पीडि़त परिवार को सरकारी नौकरी देने, मुख्यमंत्री आवास योजना में घर और 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शन में काफी संख्या में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -