- Advertisement -
HomeNewsट्रैफिक नियमों को लेकर कलक्टर हुए सख्त, उल्लंघन पर लाईसेंस पंच करने...

ट्रैफिक नियमों को लेकर कलक्टर हुए सख्त, उल्लंघन पर लाईसेंस पंच करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

जयपुर जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जयपुर जिला सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाह वाहन चालकों के लाईसेंस पंच किए जाए और गलती का दोहराव होने पर ऐसे व्यक्तियों के लाईसेंस निलम्बित और निरस्त करने के कार्य में तेजी लाएं।
 
कलक्टर ने बैठक में यातायात पुलिस के अधिकारियों से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवल लोड वाहन, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने, सीट बैल्ट का प्रयोग और ओवर स्पीड सहित अन्य प्रकार से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान तथा इस पर आरटीओ द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से नियमों की अवहेलना के प्रकरणों पर निगाह रखने वाले सिस्टम को ऑटोमैटेड किए जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि चालान स्वतः जनरेट होने से इनकी संख्या में इजाफा होगा, साथ ही नागरिकों में नियम पालन की प्रवृति भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों में यातायात नियमों के पालना की प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए आरटीओ कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस मिलकर सघनता से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें।
 
यादव ने कहा कि जिले में राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य चिन्हित स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए साईनेजेज लगाएं और सड़कों के निर्माण में रोड इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन मार्गों पर जहां ग्रामीण सड़कें मिलती हैं, उन मोड़ों पर साईनेजेज, स्लिप लेन और रोड इंजीनियरिंग पर विशेष फोकस करें। उन्होंने कहा कि जहां ज्यादा दुर्घटनाएं होती है, उन स्थानों की ऑडिट कराएं और उसके अनुरूप ऐहतियाति कदम उठाएं।
जिला कलक्टर ने राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों से सम्बंधित ग्राम पंचायतों को एंगेज कर गांवों और स्कूलों में अवेयरनेस कैम्पन चलाने एवं इन मार्गों पर स्थित ढाबों व होटल्स पर भी बडे़ आकार के होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों में आगे से जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।
 
बैठक में बाल वाहिनियों की जांच के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) धारा सिंह मीना, आरटीओ राजेन्द्र वर्मा, डीटीओ राजीव विजय, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुनव्वर अली सहित ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -