- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपत्रिका अभियान से प्रेरित शिक्षा मंत्री ने कोविड सेंटर के लिए दिए...

पत्रिका अभियान से प्रेरित शिक्षा मंत्री ने कोविड सेंटर के लिए दिए एक करोड़, तो शिक्षण संस्थाओं ने भी दिया बराबर का सहयोग

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान पत्रिका के ‘महामारी से महामुकाबला’ अभियान के तहत प्रदेशभर में मदद के लिए लगातार लोगों के हाथ आगे बढ़ रहे हैं। पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर शिक्षा राज्य मंत्री व पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ में कोविड अस्पताल के लिए विधायक कोटे से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर पत्रिका के अभियान को अच्छी पहल बताया। शिक्षा मंत्री ने जिला कलक्टर को एक करोड़ की स्वीकृति के लिए पत्र भी दे दिया है। मंत्री डोटासरा ने एक महीने का वेतन भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है।पत्रिका की मुहिम को सराहते हुए मंत्री ने जैसे ही ट्वीट कर स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संचालकों से सहयोग का आह्मन किया तो महज 15 मिनट में शिक्षण संस्था संचालक आगे आ गए। सीकर के निजी शिक्षण संस्था संचालकों ने एक करोड़ रुपए की घोषणा की है। यह राशि शुक्रवार को सीकर जिला कलक्टर को दी जाएगी। अपर जिला कलक्टर धारासिंह मीणा ने बताया कि प्रिंस एज्युहब, सीएलसी, भारतीय, गुरुकृपा कोचिंग प्रबंधन दस-दस लाख की सहायता देगा। जिले की अन्य संस्थाओं की ओर से सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है।
निजी शिक्षण संस्थाएं भी आई आगेनिजी शिक्षण संस्थान संघ ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए यह राशि दी है। राशि का प्रस्ताव देने के बाद गुरुवार को निजी शिक्षण संस्थान संघ प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी के साथ वार्ता हुई। इसमें शिक्षण संस्था संचालकों ने कहा कि वे ऑक्सीजन प्लांट के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। कलक्टर ने बताया कि जल्द ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन तय होगी। बैठक में एडीएम धारा सिंह मीणा, शिक्षण संस्था संचालक हरिराम रणवां, श्रवण चौधरी, जोगेन्द्र सुण्डा, प्रदीप बुडानिया, संजीव कुल्हरी, शिवराम चौधरी सहित कई शिक्षण संस्थान संचालक शामिल हुए।
पत्रिका की अच्छी पहल : डोटासरा
सामाजिक सरोकारों में पत्रिका का कोई सानी नहीं है। कोरोना से जंग के लिए पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. गुलाब कोठारी ने महामारी से महामुकाबला अभियान शुरू किया है। यह बहुत अच्छी पहल है। इससे समाज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी और संकट के दौर में मदद के लिए हाथ खड़े होंगे। लक्ष्मणगढ़ में कोविड अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लिए मैंने भी एक करोड़ का बजट अपने कोटे से दिया है।गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री
स्कूल संचालक बोले, पत्रिका मुहिम बनी प्रेरणाकोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह इस संकट की घड़ी में पीडि़त लोगों की सहायता के लिए आगे आएं। राजस्थान पत्रिका की मुहिम महामारी से महामुकाबला सराहनीय है। इससे प्रेरणा लेकर जिले के सभी शिक्षण संस्था संचालकों ने एक करोड़ रुपए देने का मन बनाया है। इस संबंध में जिला कलक्टर को सहमति पत्र भी दे दिया है। शिक्षा मत्री ने भी सहयोग की अपील की थी, इससे भी प्रेरणा मिली है। हरिराम रणवां, भारतीय एज्युकेशन गु्रप, सीकर
राजस्थान पत्रिका की महामारी से महामुकाबला अभियान अच्छी पहल है। इस अभियान से प्रेरणा लेकर और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्मन पर सभी शिक्षण संस्था संचालकों ने एक करोड़ रुपए दिए हैं। इससे सीकर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो सकेगा।डॉ. पीयूष सुण्डा, प्रिंस एज्युहब, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -