गींगला. कुराबड़़ थानाा क्षेत्र के उदयपुर मार्ग पर शिशवी के निकट दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । इसमें एक महिला यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए।कुराबड थानाधिकारी मोतीराम ने बताया कि लसाडिया निवासी लक्ष्मी बाई 55 वर्ष पत्नी शंकरलाल मेघवाल, पति शंकर लाल पुत्र बाबरू मेघवाल 59 वर्ष तथा उनकी पुत्री अंजली 17 वर्ष तीनों बाइक पर सवार होकर रामदेवरा के लिए निकले थे शिशवी के निकट मैंथोड़ी निवासी युवक बाइक लेकर आ रहा था दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें लक्ष्मी बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुराबड पुलिस को सूचना दी जहां से थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 से ग्रामीणों की सहायता से कुराबड सीएससी लाया गया जहां से तीनों को उदयपुर रेफर कर दिया एमबी अस्पताल में उपचार चल रहा है । इधर मृतका का कुराबड सीएससी में पोस्टमार्टम किया गया।
रामदेवरा जा रहे जातरूओं के साथ हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 1 महिला जातरू की मौत, 3 घायल
- Advertisement -