- Advertisement -
HomeRajasthan NewsJhunjhunuइंडियन अय्यूब की स्मृति में प्रवेश द्वार का लोकार्पण

इंडियन अय्यूब की स्मृति में प्रवेश द्वार का लोकार्पण

- Advertisement -

मुबारिक अली जाजोद / आजकलराजस्थान न्यूज़,/ नुआं (झुंझनूं)

कैप्टन अयूब खान (वीर चक्र) पूर्व सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री, भारत सरकार का तृतीय श्रद्धांजलि दिवस नुआ गाँव में मनाया गया l श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कैप्टन अयूब खान सेवा समिति नुआ के तत्वाधान से हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टन अय्यूब साहब की स्मृति में बने स्मृति द्वार “वीरचक्र इंडियन अय्यूब द्वार” का उद्घाटन से हुआ l स्मृति द्वार का उद्घाटन शिक्षाविद व समाजसेवी घासीराम वर्मा ने किया l स्मृति द्वार के उद्घाटन के बाद घासीराम वर्मा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया
आईएएस ज़ाकिर हुसैन का किया सम्मान- कार्यक्रम की अगली कड़ी में नुआं गाँव के लाडले आइएएस जाकिर हुसैन ज़िला कलेक्टर हनुमानगढ़ का साफा पहनाकर सम्मान किया गया व उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शफीक अहमद ने किया।

समारोह में लियाक़त अली खान (रिटायर्ड आईजी व पूर्व वक्फ़ बोर्ड चेयरमैन), कर्नल शौकत अली(संयोजक कायमखानी महासभा), कर्नल साकिब खान, रविन्द्र कृष्निया(एडीओ), नईम हुसैन(सीबीईओ), सलीम चौहान(समाजसेवी), एजाज़ साहब (गद्दीनशीन्), ओमनाथ जी(महंत चंचलनाथ मंदिर) एम.डी. चोपदार, शब्बीर खान, खलील बुड़ाना, प्यारेलाल ढुकिया सुनीता कृष्निया प्रधानाचार्या, नजाकत हुसैन (पौत्र वीर अब्दुल हमीद) आदि गणमान्य व्यक्ति जन मौजूद थे।

सहयोग की अपील- कैप्टन अय्यूब साहब की पुत्रवधू शबनम खान ने बताया कि वे कैप्टन साहब की याद को चिरस्थायी बनाना चाहती हैं, ताकि आगे आने वाली पीढियां उनके साहस और ईमानदारी की गाथा सुनकर प्रेरणा ले। शबनम खान ने आगे बताया कि संस्था का अगला मकसद है कि जल्द जल्द से कैप्टन अय्यूब साहब की स्मृति में एक टैंक, ज़िला मुख्यालय के शहीद स्मारक में लाकर स्थापित किया जाये। संस्था ने इसके लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द से जल्द ये कार्य पूरा होगा l

शबनम खान ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कैप्टन साहब की स्मृति को चिरस्थायी बनाने में लोगों से मदद की अपील की।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -