- Advertisement -
HomeNewsराजस्थान के इस बांध का फिर बजा सायरन, पानी की आवक को...

राजस्थान के इस बांध का फिर बजा सायरन, पानी की आवक को देखते हुए 3 फिट तक खोलने पड़े गेट

- Advertisement -

झालावाड़। राजस्थान में इस बार मानसून ( Monsoon 2019 ) मेहरबान रहा। लगातार बारिश ( Heavy Rain ) होने से प्रदेश के अधिकतर बांध ( Dam in Rajasthan ) लबालब हो गए। बारिश से भरे झालावाड़ जिले के भीमसागर बांध ( Bheemsagar Dam ) में तो दोबारा सायरन बजा।
 
Bhimsagar Dam का गेट रविवार को खोला गया। बांध का गेट नंबर 4 को आधा फीट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई जिसे सोमवार सुबह तक करीब 22 घण्टों में 6 करोड़ 62 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी अभी तक डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं सोमवार रात को बांध का एक गेट ओर खोल दिया गया। दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। बांध का जलस्तर 1012 पर स्तर है बांध में पानी की आवक बनी होने के कारण अतिरिक्त पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
 
वहीं, पानी की आवक के बाद मंगलवार को बांध का सायरन फिर बज गया। इस दौरान बांध के दो गेट 3 फीट खोलकर जल निकासी जारी की है। बांध में पानी आवक जारी होने के कारण बांध के 2 गेट तीन फीट खोलकर 4800 क्यूसेक प्रति सेंकड पानी निकासी शुरू कर दी गई है। बांध के जेईएन जितेंद्र नागर ने बताया कि बांध का जलस्तर बढ़ रहा है इस वजह बांध के गेट बढ़ा कर जल निकासी शुरू की गई। फिलहाल पानी की आवक को देखते हुए बांध के गेट रात तक खुले रहेंगे।
 
गौरतलब है कि कोटा बूंदी, बारां, टोंक, झालावाड़ सहित समूचे राजस्थान में लगातार बारिश होने से सभी बांध, एनीकट, नदिया लबालब भर गए हैं। जिससे अब लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी और किसानों की आगामी फसलों पर बम्पर पैदावार होने की लोगो को पूरी उम्मीद जगी है।
 
इधर, सोमवार को खुले बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) से बनास में की जा रही पानी की निकासी को बढ़ा दिया गया है। सोमवार को गेट खोलने के दौरान 2 गेटो से बनास में पानी की निकासी 6 हजार क्यूसेक की गई थी। जिसे बढाकर 18 हजार क्यूसेक कर दिया गया है। वहीं, गेट संख्या 9 व 10 पहले 50 -50 सेमी खोले गए थे जिन्हें अब डेढ मीटर तक खोल दिया गया है। बांध का गेज मंगलवार सुबह तक 315. 50 आरएल मीटर ( Bisalpur Dam Water Level ) दर्ज किया गया है जिसमें 38. 70 टीएमसी पानी का भराव है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -