- Advertisement -
HomeRajasthan Newsखटीक समाज मे दायमा परिवार ने घोड़ी पर बैठाकर लाडो की निकाली...

खटीक समाज मे दायमा परिवार ने घोड़ी पर बैठाकर लाडो की निकाली बंदोरी

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/shriganganagar(पदमपुर):- ग्राम रतेवाला मे दायमा परिवार ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर निकाली बंदोरी जिसके चलते क्षेत्र में बेटियों को घोड़ी पर बैठाने का नवाचार इन दिनों जोर पकड़ रहा है। ऐसा पंचायत समीति के ग्राम रतेवाला में देखने को मिला जिसमे खटिक समाज के दायमा परिवार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश। माता मुनि देवी ने अपनी बेटी ममता दायमा की घोड़ी पर बिठाकर पूरे गाँव में डीजे के साथ बंदोरी निकाली। चाचा सुरेश दायमा ने बताया कि बेटियों को कभी पराया धन नहीं मानना चाहिए, बेटियां समाज को परिपूर्ण बनाने में अपना अहम रोल अदा करती है। बेटियां बेटों से कम नहीं है।

इस मौके पर रामकुमार दायमा, जगदीश दायमा, पत्रकार मुकेश कुमार दायमा, सुरेश दायमा,गुरजीत सिन्दू, बाबूलाल जी खींची ,मदनलाल बंशीवाल ,बनवारी असवाल ,प्रकाश बड़गुजर ,संतोष बंशीवाल , सत समाचार के कोडिनेटर सतीश बुंदेला जी ,सत समाचार वाइस ब्यूरो चीफ श्रीराम बंशीवाल ,ललित कुमार दायमा, आदि मौके पर मौजूद थे।।।श्रीराम बंशीवाल रिपोर्टर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -